MP Vikram Award 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय सर्वोच्च खेल पुरस्कार की घोषणा कर दी है. इस बार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की दो बेटियों को सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवॉर्ड 2023 (Vikram Award 2023) से नवाजा जाएगा. दुनिया भर में कुश्ती में अपना परचम लहराने वाली शिवानी पवार और माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने वाली भावना डेहरिया को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
कौन हैं शिवानी पवार?
शिवानी पवार (Shivani Pawar) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के उमरेठ गांव की रहने वाली हैं और वो राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन हैं. शिवानी के नाम कुश्ती में कई उपलब्धियां हैं. एशियाई चैंपियनशिप में शिवानी ने तीन बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता पहलवान को हराकर पदक अपने नाम किया था.
दंगल गर्ल शिवानी पवार ने दुनिया में कैसे जमाई अपनी धाक
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर शिवानी पवार देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कुश्ती में अपनी पहचान बनाई है. शिवानी अभी तक 8 अंतर्राष्ट्रीय और 20 राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है. उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में अब तक 8 गोल्ड जीते. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड, रजत और कई कांस्य पदक जीता है. उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप कन्याकुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया.
वहीं आरजीकेए नेशनल चैंपियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रौशन की थी. इससे पहले स्कूल गेम्स उज्जैन 2014-15 में शिवानी ने 46 किग्रा वजनवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल की थी. इसके अलावा आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप गुजरात में कांस्य पदक अपने नाम की.
कैसे भावना बनीं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला?
मध्य प्रदेश की पर्वतारोही भावना डेहरिया सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है. बता दें कि भावना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं. यह कारनामा उन्होंने 22 मई, 2019 को किया था. भावना ने अगस्त 2018 में 6593 मीटर चढ़ाई चढ़कर माउंट मनिरंग (हिमाचल प्रदेश) समिट किया था. वहीं 2017 में माउंट डीकेडी-2 (5670 मीटर) घड़वाल समिट पूरी की थी. इसके अलावा 2020 में होली के दिन ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के माउंट कोजिअस्को के शीर्ष पर भी भारतीय तिरंगा को गर्व से लहराया था.
बता दें कि पर्वतारोही भावना देहरिया मिश्रा को मध्य प्रदेश में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी है. उन्होंने साहसिक खेलों में रुचि रखने वाली युवा प्रतिभाओं, विशेष रूप से महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
ये भी पढ़े: MP Sports Award: मोहन सरकार ने की राज्य स्तरीय शिखर खेल अवॉर्ड की घोषणा,यहां देखें पूरी लिस्ट