MP में बारिश का कहर: 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, 5 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

MP RAIN: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट और 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

MP WETHER: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में बाढ़ और 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं.

इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका जताई गई है.

5 जिलों में अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट

जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मंडला में स्कूलों पर ताला, आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद

मंडला जिले में हालात को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 10 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जिले में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Advertisement

वहीं उमरिया जिले में लगातार हो रही बारिश से जोहिला डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। प्रशासन ने एहतियातन डैम के चार गेट खोल दिए हैं. बीते 9 घंटों में जिले में 3.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

अनूपपुर के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

अनूपपुर के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है. अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लगातार बारिश और अप्रिय घटनाओं को देखते हुए एहतियातन यह फैसला लिया. किसी भी आपात स्थिति से बचाव के लिए आदेश जारी किया गया. इस दौरान पढ़ाई पर असर न पड़े, इसके लिए छुट्टी की भरपाई अतिरिक्त कक्षाओं से की जाएगी.

Advertisement

राज्य के अन्य जिलों में भी अलर्ट

प्रदेश के भोपाल, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, पन्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, रायसेन, हरदा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, रतलाम सहित 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.