Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से एक दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- MP Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून रिटर्न से फसलें बर्बाद, इन जिलों के लिए फिर बारिश का अलर्ट?
पीथमपुर उप निरीक्षक चांदनी सिंगार ने बताया कि रेप की यह घटना शनिवार की है. पीथमपुर बगदून पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी पास के एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाला पेंटर उसे बहला-फुसलाकर अंदर ले गया. वहां आरोपी ने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की. मासूम जब घर लौटी तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.
जांच अधिकारी उप निरीक्षक चांदनी सिंगार के अनुसार पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज कर उसके मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था की है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी रोहित पिता विष्णु, उम्र 27 वर्ष, को हिरासत में ले लिया. आरोपी पेशे से पेंटर बताया जा रहा है.
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश
पुलिस अब आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी ने कहा कि ऐसी घटनाएँ समाज को झकझोर देती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त दंड मिलना चाहिए ताकि कोई और इस तरह की दरिंदगी करने की हिम्मत न जुटा सके. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और बच्ची को चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान