प्रेम को मौत भी नहीं कर सकी अलग: पति का शव देखते ही पत्नी ने त्याग दिए प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Madhya Pradesh Khargone Couple Death: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक भावुक घटना सामने आई, जहां शादी समारोह से लौटे husband की मौत के बाद wife ने उनके पार्थिव शरीर को देखते ही दम तोड़ दिया. दोनों का one pyre cremation किया गया. यह घटना सोशल मीडिया और जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Khargone Couple Death:  कभी-कभी प्रेम सिर्फ ज़िंदगी तक नहीं, बल्कि मौत के पार भी साथ चलता है. मध्य प्रदेश के खरगोन में ऐसा ही दिल छू लेने वाला दर्द और प्यार का मिलाजुला किस्सा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को भावुक कर दिया. पति की अचानक मौत के बाद जैसे ही पत्नी ने उनका पार्थिव शरीर देखा, उनकी धड़कनें भी थम गईं. दोनों की एक साथ उठी अर्थी और एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार. इस दृश्य ने हर आंख नम कर दी और साबित कर दिया कि कुछ रिश्ते सच में सात जन्मों से भी आगे के होते हैं.

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले महेश्वर के पास गांधीनगर गांव में भारूड समाज के वरिष्ठ समाजसेवी 73 वर्षीय नवल पटेल शादी समारोह में शामिल होने खलघाट-मोरघड़ी क्षेत्र में बड़े बेटे संतोष पटेल के ससुराल गए थे. शादी के दौरान दोपहर में अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया. 

Madhya Pradesh Khargone Couple Death

पति का शव देखते ही बेहोश हो गई पत्‍नी

नवल पटेल का पार्थिव शरीर जब गांधीनगर स्थित उनके घर पहुंचा, तब उनकी 70 वर्षीय पत्नी सलिता बाई पटेल को यह सूचना मिली. उन्होंने जैसे ही पति का शव देखा, वे बेहोश होकर गिर गईं. परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पहले परिजन पति की अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन स्थिति बदल गई और फिर दोनों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. बताया जाता है कि क्षेत्र में यह पहला ऐसा संयोग था जब पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी. शव यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाजजन शामिल हुए.

Advertisement

50 साल पहले हुई थी शादी, नर्मदा तट अंत‍िम संस्‍कार 

गांव के पास नर्मदा तट पर दोनों का एक ही चिता पर गायत्री परिवार के विधि-विधान अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. बड़े बेटे संतोष पटेल ने मुखाग्नि दी. ग्रामीणों का कहना है कि पटेल दंपति की शादी लगभग 50 वर्ष पहले हुई थी, और करीब पांच दशकों तक साथ रहने वाले पति-पत्नी की अंतिम यात्रा भी साथ में ही हुई, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया.