PM मोदी बोले - अपना MP पर्यटन में अव्वल, दुनिया के 10 आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल 

 MP Tourist Destination : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पर्यटन (Tourism) को लेकर पीएम मोदी ने बड़ी बात कही है, पीएम ने कहा- अपना एमपी पर्यटन में अव्वल है.मध्य प्रदेश दुनिया के 10 सबसे बड़े आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM मोदी बोले - अपना MP पर्यटन में अव्वल, दुनिया के 10 आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल 

PM Narendra Modi :  पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एमपी के बढ़ते पर्यटन को लेकर जिक्र किया है. पीएम ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश पर्यटन (Madhya Tourism) में अव्वल है. एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश दुनिया के 10 सबसे बड़े आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल है. हमारी सरकार देश-विदेश की पर्यटकों को सुविधाएं बढ़ा रही है. विदेशों के लिए ई-वीजा सुविधा प्रारंभ की गई है. G-20 की खजुराहो में हुई बैठक में एमपी टूरिज्म का प्रचार-प्रसार किया गया. देश में हेरिटेज और वाइल्डलाइफ टूरिज्म का विस्तार किया जा रहा है. इसकी मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व संभावना है. केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत ईको टूरिज्म और हेरिटेज टूरिज्म का विस्तार किया जा रहा है. गांधी सागर, बाणसागर, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, सांची, खजुराहो, ग्वालियर ओरछा, चंदेरी, मांडू आदि पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. केन-बेतवा योजना की लिंक नहर के माध्यम से पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे.

'भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है. आज दुनियाभर को जानना चाहती है. पिछले दो दशकों में मध्यप्रदेश ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. आने वाले सालों में मध्यप्रदेश देश की टॉप इकोनॉमी में से एक होगा. प्रदेश में तीव्र गति से निरंतर हो रहे विकास कार्यों के फलस्वरूप विकसित बुंदेलखंड, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित भारत बनेगा. हमारी डबल इंजन सरकार निरंतर ईमानदारी से कार्य कर रही है.

Advertisement

फर्जीवाड़ा बंद हुआ-पीएम 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि सुशासन का अर्थ है जनता को अपने अधिकारों के लिए हाथ न फैलाना पड़े और सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें. सुशासन के लिए हमने तकनीकी का भी पूरा उपयोग किया, जिससे फर्जीवाड़ा बंद हुआ है. गरीबों के जन-धन बैंक खाते खुलवाए गए और उन्हें आधार और मोबाइल से जोड़ा गया. अब उनके खाते में किसान सम्मान निधि, लाडली बहना आदि योजनाओं की राशि सीधे ही पहुंच रही है. गरीबों को बिना परेशानी के मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए "एक देश-एक राशन कार्ड" योजना चल रही है. हम सुशासन की वर्तमान चुनौतियों को दूर करते हुए भविष्य की चुनौतियों पर भी कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

वॉल स्ट्रीट जर्नल अहम जानकारी 

विश्व के प्रमुख मीडिया समूह ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने "2025 के लिए अनिवार्य वैश्विक गंतव्यों" (गो-टू ग्लोबल डेस्टिनेशन फॉर 2025) की सूची जारी की है. इसमें मध्यप्रदेश के बांधवगढ़, खजुराहो और पन्ना को शामिल किया गया. खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हे तो बांधवगढ़ और पन्ना अपने समृद्ध वन्य जीवन के लिए दुनियाभर में ख्यात है. इसमें खास बात यह हे कि, सूची में देश से सिर्फ मध्यप्रदेश के पर्यटन गंतव्यों को शामिल किया गया.

जानें क्या बोले- टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, मध्य प्रदेश सालों से विदेशी पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और अद्वितीय अनुभवों से आकर्षित करता आया है. खजुराहो के भव्य मंदिर, सांची स्तूप और भीमबेटका की गुफाएं जैसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल इतिहास प्रेमियों के लिए प्रमुख आकर्षण हैं.

खास बात है कि, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रयास एवं नवाचार किए जा रहे हैं. वैश्विक पर्यटन प्रदर्शनियों में सहभागिता करना, ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, ब्लॉगर, और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए FAM ट्रिप्स जैसे माध्यमों से राज्य के अद्वितीय अनुभवों को प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें- खूंखार कुत्तों के झुंड ने युवती पर अटैक कर ऐसे गिराया, खौफनाक वीडियो देख सहम जाएगा आपका दिल

ये भी पढ़ें- National Bird : घायल मोर का पशु अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, पैर की हड्डी टूटने पर डाली गई रॉड