MP में अमित शाह ने किस आशिक के जनाजे की बात कही और किसे बड़ा आदमी बनाने का वादा किया?

Amit Shah in MP: चुनावी सभा में अमित शाह ने किसका जनाजा निकलने की बात कही और किस नेता को बड़ा आदमी बनाने का भरोसा दिलाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Amit Shah in Madhya Pradesh

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर थे. इस दौरान, वह सबसे पहले अशोकनगर (Amit Shah in Ashoknagar) पहुंचे. यहां पर गुना सीट (Guna Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'गुना वालों आपको दो-दो नेता मिलेंगे. ज्योतिरादित्य भी मिलेंगे और केपी यादव भी मिलेंगे. केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत अच्छी सेवा की है, उनकी चिंता आप मुझ पर छोड़ देना, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

इस बड़े नेता की विदाई को लेकर यह कहा

गृह मंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, 'अब समय आ गया है इन्हें राजनीति से परमानेंट विदाई देने का. दिग्विजय की विदाई आपको करनी है. आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले. सम्मान जैसी लीड से हराकर उनकी विदाई करना. उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ वाले करें, यही कहने आया हूं.'

Advertisement
राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो. लेकिन जब तक BJP है, हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे.' - अमित शाह

कांग्रेस की मंशा पूरी नहीं होने देंगे-शाह

गुना लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'मोदी ने इस देश के विकास में सबसे पहली प्राथमिकता पिछड़े वर्गों को दी है. लेकिन, कांग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है. कांग्रेस की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे. कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए. उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे. ये मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहते हैं. ये चुनाव देश के अर्थतंत्र को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है.'

Advertisement