
MP News: मध्य प्रदेश में 'लव जिहाद', 'लैंड जिहाद', 'ड्रग जिहाद', और तस्करी जैसे मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन गतिविधियों में शामिल लोगों को चुन-चुनकर पकड़ा जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. रामेश्वर शर्मा ने कहा, "लोगों को लग रहा था कि हम कार्रवाई में ढिलाई बरत रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हमने जानबूझकर कुछ समय तक ढील दी ताकि और अपराधियों को पकड़ा जा सके. अब और गुर्गे सामने आएंगे. चाहे भोपाल में 'लव जिहाद' हो, 'लैंड जिहाद' हो या फिर 'ड्रग जिहाद' हो, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी."
चाहे लव जिहाद हो, लैंड जिहाद हो या ड्रग जिहाद हो, जो भी अपराधी होगा उसको कुचला जाएगा...#RameshwarSharma#RsSpeaks pic.twitter.com/7fDO7qDfnw
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) July 25, 2025
किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा : BJP विधायक
बीजेपी विधायक ने उत्तर प्रदेश के जमालुद्दीन के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जिसे लोग 'बाबा' कहते हैं, वह वास्तव में मौलाना या मुल्ला है. उसे पकड़ लिया गया है और उसी तरह मध्य प्रदेश में भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग सोशल मीडिया पर फोटो जारी करके भ्रम फैलाते हैं, लेकिन फोटो खिंचवाना अलग बात है. असल सवाल यह है कि अपराधी कौन हैं और उन्हें बचाने की कोशिश कौन कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया, "ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार इन सभी को कुचलने, दबाने और नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है."
नशे के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी की कार्यवाही वंदनीय है, अपराधी कोई भी हो कितना बड़ा भी हो कठोर कार्यवाही होगी … #LoveJihad #Bhopal @DrMohanYadav51 @DGP_MP pic.twitter.com/MRw4vLSUHs
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) July 24, 2025
नशा मुक्त मध्य प्रदेश
रामेश्वर शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने 'नशा मुक्त मध्य प्रदेश' के लिए जन जागृति अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों और युवाओं को नशे की लत में धकेलने वालों को पकड़ा जा रहा है."
पीएम मोदी के सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के एकमात्र ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है, जिनका कार्यकाल और व्यवहार दोनों अनुपम हैं. उन्होंने भारत के स्वाभिमान को विश्व पटल पर परचम की तरह फहराया है. जहां पहले अंग्रेज और अमेरिका जैसे देश भारत पर ताने कसते थे, वहीं आज उसी अमेरिका की संसद में उनके भाषण पर 60 बार सांसद खड़े हुए और 93 बार तालियां बजीं. व्हाइट हाउस में 'वंदे मातरम' का उद्घोष हुआ और लंदन की धरती पर लाखों लोगों ने इसे दोहराया."
भाजपा विधायक ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के विकास, आर्थिक उन्नति और सैन्य शक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. गगनयान और चंद्रयान जैसे मिशनों की सफलता ने भारत की वैज्ञानिक प्रगति को दुनिया के सामने स्थापित किया. वे न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि 'प्रधान सेवक' के रूप में 24 घंटे जनसेवा में समर्पित हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं, और उनका सपना है कि जब भारत 2047 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा, तब भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. उस समय भारत का तिरंगा विश्व में सम्मान के साथ लहराएगा, और भारत के सपूतों का स्वाभिमान पूरे देश में गूंजेगा.
यह भी पढ़ें : BJP MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति सहानुभूति, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : MPBSE Supplementary Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, यहां देखे परिणाम
यह भी पढ़ें : MP High Court: 'उच्च न्यायालय व जिला कोर्ट के बीच सामंत-गुलाम जैसे रिश्ते'- HC ने ऐसा क्यों कहा?
यह भी पढ़ें : PM-VBRY: युवाओं के लिए खुशखबरी! पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपये