Global Investor Summit 2025: समिट शुरू होने से पहले CM का बड़ा बयान, बोले-  युवाओं के लिए बड़ी भूमिका निभाएगा सम्मेलन 

MP GIS 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश एक नया और बड़ा इतिहास रचने जा रहा है. यहां आज 24 फरवरी से (Global Investor Summit)  वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

CM बोले- आज बहुत खास दिन है

सोमवार 24 फरवरी  को मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी की सहभागिता को लेकर आभार जताया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज भोपाल के लिए एक बहुत खास दिन है. विशेष रूप से भोपाल और मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक खास दिन है. हम दुनिया भर के उद्योगपतियों के साथ एक बड़ा निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं, विकास के नए रिकॉर्ड स्थापित होंगे. यह विशेष रूप से युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Advertisement
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं. 

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सफलतापूर्वक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया. शहर में उत्सव का माहौल है. देश और दुनिया के निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. शिखर सम्मेलन राज्य के विकास को एक बड़ा बढ़ावा देगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें PM मोदी आज  9.80 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 22000 करोड़, CG के 20 लाख से ज्यादा को लाभ

Advertisement
राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए 60 देशों के उद्यमियों को आमंत्रित किया है. शिखर सम्मेलन में 13 राजदूतों, छह उच्चायुक्तों और कई महावाणिज्यदूतों की भागीदारी होगी.

 देश के कई प्रमुख उद्योगपति भी शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इसमें अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी,  आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष  कुमार मंगलम बिड़ला,गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह अध्यक्ष पीरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बाबा एन कालयानी सहित अन्य कई लोग भी हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पेश करने की तारीख भी हुई तय, देखें डिटेल

इस बड़े कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के कई विभागों में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए. उन्होंने प्रमुख भारतीय शहरों में इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किए और यूके में अंतरराष्ट्रीय निवेश रोड शो किए.

GIS-2025 शिखर सम्मेलन से मध्य प्रदेश में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. विश्व बैंक GIS-2025 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिसका नेतृत्व देश के निदेशक ऑगस्ट टानो कूआमे करेंगे, जो बुनियादी ढांचे और डिजिटल परिवर्तन के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ होंगे. विश्व निवेश संवर्धन एजेंसियों का संघ (WAIPA) भी प्रतिनिधित्व करेगा, जिसमें उप कार्यकारी निदेशक दुष्यंत ठाकोर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. कई वैश्विक व्यापार और निवेश संवर्धन एजेंसियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जो मध्य प्रदेश में मजबूत अंतरराष्ट्रीय रुचि को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें MP Global Investor Summit 2025 : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे PM मोदी, जल्द करेंगे शुभारंभ