Madhya Pradesh religious conversion case: मध्य प्रदेश के मैहर शहर में धर्म परिवर्तन को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है. देवधरा तालाब क्षेत्र की कई हिंदू महिलाएं रविवार को कोतवाली पहुंचीं और आरोप लगाया कि कुछ लोग उन पर धर्म बदलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. महिलाओं के अनुसार, उन्हें पैसों और अन्य सुविधाओं का लालच देकर क्रिश्चियन धर्म अपनाने को कहा जा रहा था.
लालच और सहायता के नाम पर धर्मांतरण
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह लोग पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई में मदद और इलाज कराने जैसी सुविधाओं का भरोसा देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित कर रहे थे. महिलाओं ने साफ कहा कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो गईं.
थाने जाने से रोकने की कोशिश
महिलाओं ने बताया कि जब वे सामूहिक रूप से पुलिस थाने शिकायत करने निकलीं, तभी रास्ते में कुछ ईसाई महिलाओं ने उन्हें रोकने और शिकायत न करने का प्रयास किया. इस दौरान झूमाझटकी जैसी स्थिति तक बन गई, लेकिन महिलाएं पीछे नहीं हटीं और सीधे थाने पहुंचीं.
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी शर्मा, सविता विश्वकर्मा, शैलेंद्र बंसल, योगेंद्र साकेत और रामराज कुशवाहा के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और यदि जबरन धर्म परिवर्तन या लालच की बात साबित होती है तो सख्त कार्रवाई होगी.
सामाजिक संगठनों की भी एंट्री
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू धर्म से जुड़े कई सामाजिक और धार्मिक संगठन भी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने इसे सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बताते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामला पूरी गंभीरता से जांचा जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPS अंकिता शर्मा: दरवाजे से लटककर बढ़ाई हाइट! जानें खूबसूरती और जिंदगी के कई दिलचस्प राज