MP Crime: स्कूल की झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि ये शव गुमशुदा युवक का है. युवक का नाम ज़ैदउद्दीन है जो कि खानू गांव का रहने वाला था. घटना के 2 दिन पहले वो मेला देखने गया था. लौटते समय किसी बात को लेकर उसका एक ऑटो वाले से विवाद हो गया था. CCTV फुटेज में भी दिखाई दिया कि गाड़ी टकराने जैसी किसी बात को लेकर कुछ झगड़ा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
स्कूल की झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब स्कूल के पास झाड़ियों में युवक की लाश नज़र आई. खबर भोपाल के गोविंदपुरा की है. शव की पहचान ज़ैदउद्दीन के रूप में हुई है. मृतक दो दिन पहले से कहीं गायब था. जिसके बाद बुधवार को युवक का शव स्कूल के पास की झाड़ियों से बरामद हुआ. गायब होने से पहले उसकी कुछ लोगों से लड़ाई हुई थी जिसके बाद से वह गायब था. लाश पर नज़र पड़ते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को इत्तिला दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. 

किसी बात को लेकर ऑटो वाले से हुआ था विवाद 

एडिशनल DCP महावीर सिंह मुजाल्दे ने घटना को लेकर जानकारी दी. महावीर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह खबर मिली थी कि एक अज्ञात डेड बॉडी पड़ी हुई है. जिसके बाद मौके पर जाकर मृतक की तसदीक की. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि ये शव गुमशुदा युवक का है. युवक का नाम ज़ैदउद्दीन है जो कि खानू गांव का रहने वाला था. घटना के 2 दिन पहले वो मेला देखने गया था. लौटते समय किसी बात को लेकर उसका एक ऑटो वाले से विवाद हो गया था. CCTV फुटेज में भी दिखाई दिया कि गाड़ी टकराने जैसी किसी बात को लेकर कुछ झगड़ा हुआ था. इसी के बाद से युवक कहीं गायब हो गया था. मामले में युवक को किसने और क्यों मारा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस को ऐसे कई सारे सबूत मिले हैं..जिनसे जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, अब चहेते अफसरों को प्रमोट नहीं कर सकेंगे मंत्री

Advertisement

इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस पर कई सवाल उठाए। परिजनों का कहना था कि वो पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी. इन आरोपों को लेकर DCP ने कहा कि ये गुमशुदगी का ही मामला है. घटना किसी ने नहीं देखी थी. ऐसे में किस आधार पर मारपीट का मामला दर्ज होता? ऐसी हालत में गुमशुदगी की ही शिकायत लिखी जाती हैं. CCTV फुटेज में भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति नज़र आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की तफ्तीश हो रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: लोगों पर छाई अमीरी, एक-दो रुपए के सिक्के के साथ कर रहे हैं ऐसा बर्ताव

Topics mentioned in this article