विज्ञापन

Drugs Smuggling Case: विदेश से जुड़े भोपाल MP ड्रग्स के तार, नाइजीरियन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Bhopal Drugs Smuggling: क्राइम ब्रांच ने जिन जो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक विदेशी नाइजीरियन पुरुष और एक थाईलैंड की महिला शामिल है. ड्रग माफिया यासीन और शाहवर समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद क्राइम ब्रांच को इन दोनों आरोपियों का सुराग मिला.

Drugs Smuggling Case: विदेश से जुड़े भोपाल MP ड्रग्स के तार, नाइजीरियन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

MD Drugs Smuggling Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से चलने वाले एमडी ड्रग्स (MP Drugs) की तस्करी के तार अब विदेशों से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में मंगलवार को दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.

क्राइम ब्रांच ने जिन जो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक विदेशी नाइजीरियन पुरुष और एक थाईलैंड की महिला शामिल है. खास बात ये है कि दोनों ही विदेशी नागरिकों के खिलाफ पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. ड्रग माफिया यासीन और शाहवर समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद क्राइम ब्रांच को इन दोनों आरोपियों का सुराग मिला.

नाइजीरियाई पर इन मामलों में है आरोपी

नाइजीरियन  नागरिक orachor onyeka के खिलाफ पहले से दिल्ली के थाना डीएलएफ फेस-1 में धारा 420, 467, 468 IPC और 47,3(ए) foreign act के तहत अपराध दर्ज है. वहीं, थाई महिला नागरिक benchamat moon के खिलाफ  भोपाल के थाना गांधीनगर में धारा 420, 467, 468 IPC, 14 foreign act का मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें- कोई साइकिल से, तो कोई पैदल पहुंचा कलेक्ट्रेट, पूरे Rewa संभाग में अफसरों ने कार का किया त्याग, जानें क्यों?

थाई महिला इन मामलों में है आरोपी

ड्रग्स तस्करी के आरोप में जिस नाइजीरियन शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. वहीं, थाईलैंड की महिला नागरिक पर आरोप है कि वह भोपाल और दिल्ली में रहकर ऑनलाइन ड्रग्स की सप्लाई करती थी. यह महिला भोपाल में स्पा सेंटरों में काम करती थी. उसके पास से से 2.95 ग्राम एमडी बरामद हुई है.  

यह भी पढ़ें- ATM से क्या बंद हो जाएगी ₹500 रुपये के नोटों की सप्लाई? जानिए मोदी सरकार ने क्या दिया जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close