MP Congress District Presidents Latest List: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के लिए 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से जारी लिस्ट की खास बात ये है कि जिला अध्यक्षों की कमान नए चेहरों को न देकर दिग्गजों को कमान सौंपी गई है. कई जिलों में पूर्व विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसी कड़ी में गुना में विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया है. वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं. वहीं, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, चिंटू चौकसे को इंदौर शहर का अध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा, राजगढ़ में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, राजधानी भोपाल में प्रवीण सक्सेना को फिर से शहर अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही अनोखी मान सिंह को भोपाल ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को डिंडौरी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
शहरी (Urban) जिला कांग्रेस अध्यक्ष
- भिंड शहर – धर्मेन्द्र भदौरिया
- भोपाल शहर – प्रवीण सक्सेना
- बुरहानपुर शहर – हर्ष टैंक रिंकू
- देवास शहर – प्रयास गौतम
- ग्वालियर शहर – सुरेन्द्र यादव
- इंदौर शहर – चिन्टू चौकसे
- जबलपुर शहर – सौरभ नटी शर्मा
- कटनी शहर – अमित कुमार शुक्ला
- खण्डवा शहर – सु प्रतिभा रघुवंशी
- मुरैना शहर – गजेन्द्र जाटव
- रतलाम शहर – शंतीलाल वर्मा
- रीवा शहर – अशोक पटेल
- सागर शहर – महेश जाटव
- सतना शहर – आरिफ इक़बाल सिद्दीकी
- सिंगरौली शहर – प्रवीण सिंह चौहान
- उज्जैन शहर – मुकेश भाटी
ग्रामीण (Rural) जिला कांग्रेस अध्यक्ष
- आगर-मालवा – मती विजयलक्ष्मी तनवर
- अलीराजपुर – मुकेश पटेल
- अनूपपुर – श्याम कुमार गुड्डू
- अशोकनगर (शहर व ग्रामीण संयुक्त) – राजेन्द्र कुशवाहा
- बालाघाट – संजय उइके
- बड़वानी – ननेश चौधरी
- बैतूल – निलय विनोद डागा
- भिंड ग्रामीण – रामशीष बघेल
- भोपाल ग्रामीण – अनोखी मन सिंह पटेल
- बुरहानपुर ग्रामीण – रवीन्द्र महाजन
- छतरपुर – गगन यादव
- छिन्दवाड़ा – विश्वनाथ ओखटे
- दमोह – मनक पटेल
- दतिया – अशोक डांगी
- देवास ग्रामीण – मनीष चौधरी
- धार – स्वतंत्र जोशी
- डिण्डोरी – ओमकार सिंह मरकाम
- गुना – जयवर्धन सिंह
- ग्वालियर ग्रामीण – प्रभुदयाल जोहरे
- हरदा – मोहन साई
- इंदौर ग्रामीण – विपिन वानखेड़े
- जबलपुर ग्रामीण – संजय यादव
- झाबुआ – प्रकाश रांका
- कटनी ग्रामीण – कुंवर सौरभ सिंह
- खण्डवा ग्रामीण – उत्तम पाल सिंह पुर्नी
- खरगोन – रवि नाइक
- मैहर – धर्मेश घई
- मण्डला – डॉ. अशोक मर्सकोले
- मंदसौर – महेन्द्र सिंह गुर्जर
- मऊगंज – हीरालाल कोल
- मुरैना ग्रामीण – मधुराज तोमर
- नर्मदापुरम् – शिवकांत पाण्डेय
- नरसिंहपुर – मती सुनीता पटेल
- नीमच – तरुण बेहेती
- निवाड़ी – राजेश यादव
- पांढुर्णा – जतन उइके
- पन्ना – अनीस खान
- रायसेन – देवेंद्र पटेल
- राजगढ़ – प्रियव्रत सिंह
- रतलाम ग्रामीण – हर्षविजय गेहलोत
- रीवा ग्रामीण – राजेन्द्र शर्मा
- सागर ग्रामीण – भूपेन्द्र सिंह मोहासा
- सतना ग्रामीण – सिद्धार्थ कुशवाहा
- सीहोर – राजीव गुजराती
- सिवनी – नरेश मरावी
- शहडोल – अजय अवस्थी
- शाजापुर – नरेश्वर प्रताप सिंह
- श्योपुर – मंगीलाल बैरवा फौजी
- शिवपुरी – मोहित अग्रवाल
- सीधी – ज्ञान प्रताप सिंह
- सिंगरौली ग्रामीण – मती सरस्वती सिंह मरकाम
- टीकमगढ़ – नवीन साहू
- उज्जैन ग्रामीण – महेश परमार
- उमरिया – इंजीनियर विजय कुमार कोल
- विदिशा – मोहित रघुवंशी
कांग्रेस ने 18 जिला अध्यक्षों को किया रिपीट
बड़वानी से नानेश चौधरी, खरगोन से रवि नाईक, झाबुआ से प्रकाश रांका, शाजापुर से नरेश्वर प्रताप सिंह, उज्जैन शहर से मुकेश भाटी, विदिशा से मोहित रघुवंशी, सीहोर से राजीव गुजराती, भोपाल शहर से प्रवीन सक्सेना, भोपाल ग्रामीण से अनोखी पटेल, छिंदवाड़ा से विश्वनाथ औटेकर, बालाघाट से संजय उईके, जबलपुर शहर से सौरभ शर्मा, सीधी से ज्ञान प्रताप सिंह, मैहर से धर्मेश धई, रीवा ग्रामीण से राजेंद्र शर्मा, टीकमगढ़ से नवीन साहू, अशोकनगर से राजेन्द्र कुशवाहा, मुरैना ग्रामीण से मधुराज तोमर को फिर मौका दिया गया है.
चार महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया
इसके अलावा, नरसिंहपुर से सुनीता पटेल आगर-मालवा से विजयलक्ष्मी तंवर, खंडवा शहर में प्रतिभा रघुवंशी, सिंगरौली ग्रामीण में सरस्वती सिंह मरकाम को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुभकामनाएं दी है. पटवारी ने X पर पोस्ट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई/शुभकामनाएं. आगे की यात्रा भी निर्णायक है. हमें जनहित के जुटे रहना है. राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है. युवा, किसान, दलित, आदिवासी, महिलाओं की खास चिंता करनी है. हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना है. अपने अथक परिश्रम से हर सपने को, हर संकल्प को, हर लक्ष्य को भी साकार करना है. उन्होंने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है हमारे साझा प्रयास मप्र में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे. संगठन को नई और मजबूत जमीन देंगे. 2028 में मप्र को कांग्रेस की सरकार देंगे.
AICC ने जारी की लिस्ट
लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे के मार्गदर्शन और नेता प्रतिपक्ष,राहुल गांधी की मंशानुरूप मध्य प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई.
ऐसी पूरी की गई चयन की प्रक्रिया
इस पोस्ट में आगे लिखा गया है कि यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श, सांगठनिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण की गई. इस अभियान के अंतर्गत नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों का चयन किया गया, जो संगठन की मजबूती और विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा.
नए जिला अध्यक्षों को दी गई बधाई
पार्टी की ओर से जारी किए गए पोस्ट में आगे लिखा गया है कि सभी नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आशाओं के अनुरूप कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए अपने-अपने जिलों में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे और संगठन सृजन अभियान की सार्थकता को धरातल पर साकार करेंगे.