मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दरअसल, कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेश में रविवार, 28 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है. इधर, शनिवार को प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले दिनों के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में बढ़त दर्ज हुई की गई है. शनिवार को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश के कई इलाके में घना कोहरा भी छाया रहा तो कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ.
बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के इन जिलों में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में शनिवार को सबसे न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के बिजावर में रिकॉर्ड किया गया. यहां का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, अशोकनगर के आवरी,दतिया और पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, शाजापुर के गिरवर में तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, छतरपुर के खजुराहो में 5.8 और ग्वालियर में 5.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के मऊगंज, छतरपुर, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर, भिंड में अति घना कोहरा छाए रह सकता है. इसके अलावा मुरैना, टीकमगढ़, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
मध्य प्रदेश में आज हो सकती है बारिश
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. जबलपुर संभाग के डिंडोरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी होने के आसार हैं. हालांकि, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में पानी गिरने की संभावना अभी नहीं है.
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल
इधर, छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से बीते 2 दो दिनों से प्रदेश के मौसम बदलाव हुआ है. इससे प्रदेश में सुबह और रात की तरह दिनभर ठंड लग रही है. तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़े: रायगढ़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, रोकने गए भाजपा पार्षदों के साथ मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार