MP Budget: वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, जानिए एमपी की प्रति व्यक्ति आय और राज्य की GDP

MP Supplementary Budget 24-25: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. वर्ष 2024-25 में GSDP में 11.05% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रचलित भावों पर राज्य में प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 2024-25 में 1,52,615 रुपये हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया. वित्त मंत्री ने 2024-2025 के लिए 19,206 करोड़ 79 लाख 529 रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. इसके साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी पेश की.

विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024-25 में GSDP में 11.05% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 2023-24 में जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) 13,53,809 करोड़ रुपये थी.

मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय

2024-25 में प्रचलित भावों पर 15,03,395 रुपये GSDP हुई. वहीं, प्रचलित भावों पर राज्य में प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 2024-25 में 1,52,615 रुपये हो गई, जबकि 2011-12 में 38,497 रुपये थी.  स्थिर भावों पर प्रति व्यक्ति आय 70,434 रुपये और 2011-12 में 38,497 रुपये थी. प्राथमिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2024-25 में योगदान 44.55% से घटकर 44.36% हो गया है.

पशुधन में भी हुई बढ़ोतरी

2023-24 में फसल उत्पादन 31.10% था. वहीं, 2024-25 में 30.90% हुआ. पशुधन में भी 0.03% की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2023-24 में 7.42 प्रतिशत पशुधन था. वहीं, वर्ष 2024-25 में 7.45 पर पहुंच गया.

Advertisement

मध्‍यप्रदेश ने लोक वित्‍त में अपनी मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं. वित्‍तीय वर्ष 2024-25 में राजस्‍व अधिशेष रुपये 1700 करोड़ रहने का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 4.11 प्रतिशत तक सीमित रहेगा. राजस्‍व प्राप्तियां रुपये 263344 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश पर ₹4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज ! सिर्फ ब्याज चुकाने में जा रहे हैं 50 हजार करोड़ ...

Advertisement
Topics mentioned in this article