MP New BJP District Presidents : मध्य प्रदेश बीजेपी ने गुरुवार को भी 9 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की. इसके साथ ही बीजेपी ने अब 54 अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने गुरुवार को जिन जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की, उनमें सतना, शहडोल, राजगढ़, धार, पांढुर्णा, खरगोन, ग्वालियर ग्रामीण और सीहोर जिले शामिल है. इस लिस्ट में भी भाजपा ने महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देते हुए शहडोल में अमिता चपरा को जिम्मेदारी सौंपी है.
ये हैं नए जिला अध्यक्षों की सूची
भाजपा ने संगठन को और मजबूत बनाने के भाजपा ने अभी तक इन जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. यहां देखें सूची.
- खरगोन: नंदा ब्राह्मने
- पांढुर्णा: संदीप मोहोड़
- ग्वालियर ग्रामीण: प्रेम सिंह राजपूत
- सीहोर: नरेश मेवाड़ा
- सतना: भगवती प्रसाद पांडे
- शहडोल: अमिता चपरा
- राजगढ़: ज्ञान सिंह गुर्जर
- धार ग्रामीण: चंचल पाटीदार
- मंदसौर -राजेश दीक्षित
- नर्मदापुरम- प्रीती शुक्ला
- सिवनी- मीना बिसेन
- रायसेन- राकेश शर्मा
- बैतूल -सुधाकर पवार
- आगर- ओम मालवीय
- भिंड- देवेंद्र नरवरिया
- उमरिया- आशुतोष अग्रवाल
- सीधी- देवकुमार सिंह
- मंडला- प्रफुल्ल मिश्रा
- मुरैना- कमलेश कुशवाह
- अलीराजपुर -सन्तोष परवल
- रीवा- वीरेन्द्र गुप्ता
- झाबुआ- भानू भूरिया
- बड़वानी-अजय यादव
- भोपाल नगर- रविन्द्र यती
- भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
- रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
- अशोकनगर- आलोक तिवारी
- देवास- राय सिंह सेंधव
- नीमच- वंदना खंडेलवाल
- खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
- उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
- छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
- जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
- मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
- हरदा- राजेश वर्मा
- गुना- धर्मेंद्र सिकरवार
- शिवपुरी- जसमंत जाटव
- पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
- श्योपुर- शशांक भूषण
- बुरहानपुर- मनोज माने
- मैहर- कमलेश सुहान
- डिंडोरी - चमरू नेताम
- सागर- श्याम तिवारी
- दमोह- श्याम शिवहरे
- दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा
- अनूपपुर- हीरा सिंह
- बालाघाट- राम किशोर कांवरे
- शाजापुर- रवि पांडे
- सागर ग्रामीण- रानी पटेल कुशवाहा
- ग्वालियर नगर - जय प्रकाश राजोरिया
- कटनी - दीपक टंडन सोनी
- जबलपुर नगर - रत्नेश सोनकर
- सिंगरौली- सुंदर शाह
महिला नेतृत्व को बढ़ावा
बीजेपी की ओर से गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में शहडोल जिले में अमिता चपरा को जिला अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने का संदेश दिया है. यह निर्णय संगठन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है.
संगठन की मजबूती पर जोर
पार्टी का यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. सभी नए जिला अध्यक्षों को उनके क्षेत्रों में पार्टी को और सशक्त करने की जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा की यह नई टीम पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और संगठनात्मक कार्यों को मजबूती से लागू करने का प्रयास करेगी.