MP में बेखौफ माफिया! सरकारी अमले पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, जब्त वाहन छुड़ाकर भागे – VIDEO VIRAL

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बेखौफ stone mafia ने खनिज विभाग की टीम पर हमला किया, जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर भागे और खाली वाहन से टीम को धमकाया. illegal mining Madhya Pradesh and mining mafia truck escape viral video...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Stone Mafia Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पत्थर माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब वे सरकारी अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं डर रहे. गोहद क्षेत्र के डांग गांव में माइनिंग विभाग की टीम पर माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और जब्त वाहन छुड़ाकर भाग निकले. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, गुरुवार दोपहर खनिज विभाग को सूचना मिली कि डांग गांव के पास पत्थर माफिया अवैध खनन कर रहे हैं और बिना अनुमति ट्रैक्टर-ट्रॉली से खंडे भरकर ले जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर कार्रवाई शुरू की. ट्रॉली में बड़ी मात्रा में अवैध पत्थर भरे हुए थे, जिन्हें जब्त कर टीम थाने ले जाने की तैयारी कर रही थी.

माफियाओं ने टीम को घेरकर दी धमकी

इसी दौरान अचानक कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि यही लोग अवैध खनन कर रहे थे. उन्होंने टीम को घेर लिया और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगे. जब अधिकारी कार्रवाई से पीछे नहीं हटे, तो माफियाओं ने बहस शुरू कर दी और धक्का-मुक्की करने लगे. हालात तेजी से बिगड़ने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ट्रैक्टर छुड़ाकर किया हमला करने का प्रयास

माफियाओं की संख्या पुलिस टीम से कहीं अधिक थी. उन्होंने जबरन ट्रैक्टर छुड़ाया और उसमें भरे पत्थरों को खाली कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने डराने के लिए खाली ट्रैक्टर को माइनिंग टीम की दिशा में तेज रफ्तार से दौड़ा दिया. टीम के सदस्य जैसे-तैसे किनारे हटे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 5000 की रिश्वत के लिए डॉक्टर बनी हैवान! गर्भवती की डिलिवरी कराने से किया इनकार, नवजात की मौत

टीम बेबस, हाथापाई की आई नौबत 

खनिज विभाग की टीम और पुलिसकर्मी माफियाओं की दबंगई के आगे बेबस नजर आए. विरोध करने पर स्थिति हाथापाई तक पहुंच सकती थी, इसलिए टीम ने खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीछे हटना बेहतर समझा. विभागीय अधिकारी मौके पर खामोश नजर आए और माफियाओं की खुलेआम गुंडागर्दी देखते रह गए.

Advertisement

वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर सवाल

पूरी वारदात किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि किस तरह माफिया खुलेआम सरकारी अमले को धमकाते हैं और जब्त वाहन लेकर भाग जाते हैं. घटना के बाद जिलेभर में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Success Story: 9 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 10वें प्रयास में इस ट्रिक से जज बना पराग पाराशर

विभाग ने शिकायत तक नहीं दर्ज की

घटना के बाद भी माइनिंग विभाग ने न तो पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और न ही मीडिया के सामने कुछ कहने को तैयार हुआ. इससे लोगों में नाराजगी है कि आखिर माफियाओं के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भिंड जिले में पत्थर माफिया बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं.