MP में बनेगा एक और टाइगर रिजर्व, सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान

MP News: मध्य प्रदेश में माधव राष्ट्रीय उद्यान को राज्य का नौवां टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा. इससे मध्य प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhav National Park: मध्य प्रदेश में अब 9वां बाघ अभयारण्य (Tiger Reserve) बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि शिवपुरी जिले में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को मध्य प्रदेश का 9वां बाघ अभयारण्य (9th tiger reserve of Madhya Pradesh) घोषित किया जाएगा. यादव ने कहा कि वे जल्द ही राष्ट्रीय उद्यान में बाघों का एक जोड़ा छोड़ेंगे. 

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश पहले ही 'बाघ राज्य' का दर्जा प्राप्त कर चुका है और यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है. 

यादव ने कहा कि चंबल क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि से स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे. 
चंबल क्षेत्र के श्योपुर जिले में स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार तेंदुए देखे जा रहे हैं. यह अफ्रीकी चीतों का भी घर है. उन्होंने कहा कि चंबल नदी में घड़ियाल और डॉल्फिन परियोजना पर भी काम चल रहा है. 

सीएम यादव हुए गदगद 

यादव ने एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक बाघ हैं और हजारों पर्यटक उन्हें जंगल में देखने के लिए राज्य में आते हैं. मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में बाघों की बढ़ती संख्या और उनके संरक्षण के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि के लिए प्रदेश की जनता के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: भगोरिया उत्सव को राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान