लग्जरी गाड़ी, जेब में पिस्टल और नोटों की गड्डी ! 10 करोड़ की ठगी में फंसे शातिर प्रेमी युगल

Fraud : आरोपी हर्ष ने लोगों को अपने महंगे रहन-सहन से प्रभावित किया. वह BMW गाड़ी में चलता था.... जेब में पिस्टल और नोटों की गड्डी रखता था और खुद को कभी बालू खदान मालिक तो कभी क्रशर मशीन का मालिक बताता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लग्जरी गाड़ी, जेब में पिस्टल और नोटों की गड्डी ! 10 करोड़ की ठगी में फंसे शातिर प्रेमी युगल

MP News in Hindi : छतरपुर (Chhattarpur) में एक शातिर प्रेमी जोड़े ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों को चूना लगाया. ठगे गए लोगों में कई बेरोजगार युवक, नेता, कारोबारी... और यहां तक की पुलिसकर्मी शामिल है. दोनों युवक-युवती ने भरोसा जीत कर अपने कई जानने वालों को भी चपत लगाई. जब तक लोग ठगी का एहसास कर पाते... दोनों ठग उनके पैसे लेकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छुई खदान के पास रहने वाले हर्ष परमार ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर शातिर तरीके से ठगी को अंजाम दिया. हर्ष BMW जैसी महंगी गाड़ी में घूमता था. पहले तो वह अपने दोस्तों को पैसे की चकाचौंध दिखाकर कम राशि लेकर उसे डबल कर देता था जिससे वे उस पर भरोसा करने लगे. धीरे-धीरे उसने दोस्तों से बड़ी रकम लेना शुरू किया और फिर ऐन मौके पर फरार हो गया. पीड़ित दीपक मांझी ने हर्ष परमार के कहने पर उसकी गर्लफ्रेंड के खाते में 12.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए, पहले उन्हें कुछ पैसे वापस मिले, लेकिन बाद में बड़ी रकम लेकर हर्ष भाग गया.

शातिर जोड़े ने कई लोगों को बनाया शिकार

दीपक मांझी की शिकायत के अनुसार, हर्ष परमार ने शहर के कई नेता, व्यापारी, बेरोजगार युवकों और कुछ पुलिसकर्मियों से पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी की. बताया जा रहा है कि शातिर हर्ष ने करीब 20 लोगों से 4-5 करोड़ रुपये लेकर भाग गया है. आरोपी हर्ष ने लोगों को अपने महंगे रहन-सहन से प्रभावित किया. वह BMW गाड़ी में चलता था.... जेब में पिस्टल और नोटों की गड्डी रखता था और खुद को कभी बालू खदान मालिक तो कभी क्रशर मशीन का मालिक बताता था. उसने कई लोगों से कहा कि उसके पास बड़े-बड़े स्कूल हैं और जल्दी ही पैसे डबल कर लौटाने का भरोसा दिलाया.

Advertisement

कई लोगों ने तोड़ी FD और लोन लेकर दिए पैसे

पीड़ितों में प्रशांत सिंह गौतम रानू ने अपने पिता की FD तोड़कर हर्ष को 13 लाख रुपये दिए, जिसमें से 10 लाख नगद और बाकी उधार से जुटाए. हेमंत नायक ने 2 लाख रुपये दिए.... जबकि एक छात्र मुकुल विश्वकर्मा ने स्कॉलरशिप के 1.5 लाख रुपये भी ठगी में गंवा दिए. हर्ष इतना शातिर था कि वह पैसे लेने के लिए हमेशा Google Pay के QR कोड का इस्तेमाल करता था और कभी Phone Pay का इस्तेमाल नहीं करता था.

Advertisement

दोनों आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दीपक मांझी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हर्ष परमार और उसकी प्रेमिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ठगों के इस गिरोह के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि इस ठगी का पूरा सच सामने आ सके. मामले को लेकर कहा जा रहा है कि ठगी की रकम 10 से 15 करोड़ तक जा सकती है. फ़िलहाल, पुलिस आरोपी युवक-युवती की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से कैसे हुई 38 लाख रुपए की ठगी ? 

ये भी पढ़ें : 

ठगों की बात में आकर लुट गया 70 साल का बुजुर्ग ? 40 लाख देकर हुआ एहसास

Topics mentioned in this article