'सर! हमें बचा लो', SP दफ्तर जाकर प्रेमी-युगल ने लगाई गुहार, MP में कोर्ट मैरिज के बाद से जान बचाकर भाग रहा दंपती

Madhya Pradesh News in Hindi: ग्वालियर जिले के एक नव दंपती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि जब से लव मैरिज की है, तब से लड़की के परिजन उनकी जान के पीछे पड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Crime: ग्वालियर में जान बचाने के लिए भाग रहे दंपती ने एसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी जान की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया है. एक ही जाति के होने के बावजूद लड़की के परिजन उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के बड़की सराय गांव के रहने वाले नव दंपती रंजीत और ऋतु गुर्जर में लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजन शादी के खिलाफ थे तो दोनों ने गुपचुप विवाह कर लिया. जब से परिजनों को लव-मैरिज का पता चला है तब से वो उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं.

जीने-मरने की खाई कसम

ऋतु ने बताया कि वह रंजीत से प्यार करती है और इस बारे में अपने परिजनों को भी बताया था. ऋतु ने कहा कि वह रंजीत के साथ जीने और मरने की कसम खा चुकी है. ऋतु के परिजन जब शादी को नहीं माने तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर रंजीत ने दिल्ली ले जाकर इलाज कराया.

Advertisement

जान से मारने में जुटे परिजन

ऋतु का कहना है कि ठीक होने के बाद दोनों ने आर्य समाज पद्धति से शादी कर ली. युवती का कहना है कि शादी के बाद वह घर लौट रही थी. इस दौरान उसके बाबा, चाचा और पापा के साथ अन्य रिश्तेदार दोनों को मारने पर आमादा हो गए.

Advertisement

मुरैना में बंदूक लेकर दौड़ाया

आरोप है कि लड़की के परिजनों ने नव दंपती को जान से मारने के इरादे से मुरैना में घेर लिया, इस दौरान परिजनों के पास बंदूक भी थी. जैसे तैसे दोनों ने भागकर जान बचाई. लेकिन वह अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

पुलिस पर भी लगाए आरोप

ऋतु ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस उसके पति रंजीत के परिजनों को प्रताड़ित कर रही है. रंजीत के छोटे भाई को पकड़ लिया. ऋतु का कहना है कि परिजन उसे और उसके पति को मार देंगे. इसलिए उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती का कहना है कि अगर मुझे या मेरे पति को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी मेरे घर वालों की ही होगी.

ये भी पढ़ें- JUG News :  कर्मचारी ने छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत के बाद घंटों चला हंगामा, लिया गया ये बड़ा एक्शन

रंजीत ने क्या कहा

रंजीत का कहना है कि उन्होंने आर्य समाज पद्धति से विवाह करने के साथ ही कोर्ट मैरिज भी की है. आरोप लगाया कि ऋतु के परिजन उन्हें धमकियां दे रहे हैं. उसके परिवार वालों को भी परेशान किया जा रहा है. रंजीत एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों ने थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट कराई थी. अब वह युवक के साथ आई है. उसका बयान महिला पुलिस अफसर से दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. शादी के संबंध में भी उनके दस्तावेजों की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Viral Video: कार में भरकर कोचिंग पहुंचे गुंडे, लड़के और लड़कियों को जमकर पीटा... वीडियो हुआ वायरल

Topics mentioned in this article