Love Marriage Case: प्रेमी जोड़ा को महंगा पड़ा ये मेला, फिल्मी स्टाइल में युवक की खूब की धुनाई, जुटी भीड़

Love Marriage Dhar Case: धार जिले में लव मैरिज विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. युवक पर चाकू से वार किया. फिर पटककर उसे खूब पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक की बीच सड़क पर हुई पिटाई

Dhar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के बाग थाना अंतर्गत डेहरी चौकी पर कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया. युवकों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान युवक पर चाकू से भी प्राण घातक हमला किया गया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाएं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

वीडियो से पुलिस ले रही मदद

धार के डेहरी ग्राम बस स्टैंड पर 6 से सात व्यक्ति एक अन्य युवक पर हमला करते हुए जमकर मारपीट कर रहे हैं और युवकों पर चाकू से वार कर उसे घायल भी कर दिया गया. पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहे हैं. कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते बेखौफ इन युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पटक-पटककर पिटाई की. मामला प्रेम विवाह से जुड़ा बताया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरसल, पूरा मामला लव मैरिज से जुड़ा हुआ है. बाग टी.आई कैलाश चौहान ने बताया कि डेहरी की रहने वाली युवती, जो बड़वानी कॉलेज में पढ़ती थी. इसी दौरान उसने 6 माह पूर्व प्रेम विवाह किया. बुधवार की शाम को भगोरिया पर्व में खरिदारी करने के लिए दोनों आए थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी युवती के पिता के घर के बाहर बंद हो गई. इसी दौरान परिजनों ने और लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. मारपीट की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NDTV के अभियान का स्वागत! विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने वाहनों से उतारे Hooter