Lost Boy and Girl: सागर से गायब हुए युवक-युवती ग्वालियर में मिले, लव जिहाद की जताई गई थी शंका

Gwalior News: सागर जिले से एक युवक और युवती के भागने के मामले में पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. दो जिलों की पुलिस ने मिलकर युवक और युवती को ग्वालियर में पकड़ा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Love Jihad: सागर से भागे युवक-युवती को ग्वालियर में पकड़ा गया

Gwalior Police Action: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के सहनावाज थाना क्षेत्र से एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विशेष समुदाय के एक युवक के साथ युवती के भाग जाने की आशंका जताई गई थी. लव जिहाद (Love Jihad) की खबरों के बीच जिले में तनाव बना हुआ था. लेकिन, इसी बीच दोनों को ग्वालियर जिले में पकड़ लिया गया है. बताया गया कि इस मामले में सागर एसपी ने ग्वालियर एसपी से मदद मांगी थी. सूचना मिलते ही ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में, खासकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर  सतर्कता बढ़ा दी गई थी.

ग्वालियर पुलिस ने लिया एक्शन

ऐसे मिला युवक-युवती का पता

पुलिस को खबर मिली कि एक लड़का और लड़की संदिग्ध हालात में स्टेशन के बाहर कहीं जाने की फिराक में हैं. स्थानीय पुलिस तुरंत एक्शन में आई और दोनों को हिरासत में ले लिया. ग्वालियर पुलिस ने इस पूरे मामले की सूचना सागर पुलिस को भी दे दी है. क्योंकि सागर में पहले से ही स्थिति संवेदनशील बनी हुई थी, इसीलिए दोनों को सागर लाने की प्रक्रिया में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP: इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, समर्थकों का थाने पर हंगामा, जानें पूरा मामला

Advertisement

विस्तृत जानकारी आना बाकी

फिलहाल लड़की की स्थिति कैसी है, इसका खुलासा सागर पुलिस के आने के बाद ही हो सकेगा. ग्वालियर पुलिस अधिकारियों ने मामले से जुड़ी अधिक जानकारी सांझा नहीं की है. दोनों के भाग जाने की खबर सामने आने के बाद से ही सागर जिला पुलिस अधिक एक्टिव थी और आसपास के जिलों में मामले की जानकारी दे दी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Police Julus: विदिशा में पुलिस ने निकाला अपराधियों का जुलूस, पुलिस ने सिखाया सबक

Topics mentioned in this article