विज्ञापन

घर में ज्योति कर गई 'अंधेरा', नई-नवेली दुल्हन ने 15 दिन बाद ही परिवार को बीमार कर घर किया साफ

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवक की शादी बनारस की एक युवती से हुई थी. शादी के एक महीने बाद युवती ने परिवार को नशीला खाना खिलाकर घर का कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गई.

घर में ज्योति कर गई 'अंधेरा', नई-नवेली दुल्हन ने 15 दिन बाद ही परिवार को बीमार कर घर किया साफ

मध्य प्रदेश के मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के नांद वेल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. धूमधाम से ब्याह कर जिस युवती को परिवार दुल्हन बनाकर घर में लाया था. वहीं, दुल्हन लुटेरी निकली और पूरे परिवार को जहरीला नशीला खाना खिलाकर पूरा घर साफ कर चंपत हो गई.

दरअसल, लंबे समय से शादी के सपने सजाए बैठा युवक सत्यनारायण कुछ बिचौलियों की मदद से बनारस की ज्योति नाम की युवती को ब्याह करके घर लाया था. युवक मदद के नाम पर युवती के परिवार को ढाई लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन शादी के एक माह बाद ही युवती परिवार के लोगों को नशीला खाना खिलाकर घर का कीमती समान समेत कर चंपत हो गई. परिवार के नौ लोग गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं.

धोखा देकर भाग गई दुल्हन

ठगा गया सत्यनारायण अब समझ ही नहीं पा रहा है कि वह करे तो क्या करे? युवक ने जिसके साथ जीवन बिताने के सपने देखे थे, वही युवती उसे ठग कर भाग खड़ी हुई. इस मामले में अब पुलिस को शिकायत भी जा रही है.

22 नवंबर को की थी शादी

पीड़ित सत्यनारायण ने बताया कि दलालों की मदद से पिछले माह 22 नवंबर को उसकी बनारस में ज्योति के साथ शादी हुई थी. तीन दिनों में घर पहुंचे और घर पर बहु को लेकर कई कार्यक्रम भी किए. कुछ दिन साथ बिताने के बाद वह अपनी फूल माला की दुकान पर गया . सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर एक बार शाम को खाना खाने के बाद सोया परिवार जब उठा तो सभी बीमार थे. परिवार के नौ लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, घर आई नई-नवेली दुल्हन गायब मिली. घर पर रखा कीमती सामान भी लेकर चली गई.

जांच अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नांद वेल में कुछ लोगों के फूड प्वॉइजनिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने इनकी शिकायत दर्ज की है. उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close