अपने ही विभाग में मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, जानिए क्या है मामला?

Lokayukta Action: आरोपी को जनपद पंचायत कार्यालय में ही रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. लोकायुक्त द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सरपंच से रुपए ले रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lokayukta Raid: दमोह जिले की पटेरा जनपद में आने वाले ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने अपने सीईओ जनपद पंचायत पटेरा भूर सिंह रावत को बीस हजार की रिश्वत (Bribe Case) देते हुए जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) कार्यालय में ही पकड़वा दिया,ये सारी कार्यवाही लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) सागर द्वारा की गई है. पटेरा जनपद के सीईओ (Janpad Panchayat CEO) साहब के काम करने का तरीका बड़ा शातिराना है, लेकिन वे बच नहीं पाए. वहीं सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजी जयदीप प्रसाद के निर्देश के बाद से लोकायुक्त की टीमें एक्टिव मोड में है.

क्या है मामला?

दमोह जिले की पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूर सिंह रावत को सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त एसपी ने बताया कि जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने एक आवेदन उनके ऑफिस में दिया था जिसमें शिकायत की गई थी कि सीईओ भूरे सिंह रावत ने उससे  20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. आवेदन में बताया गया कि आवेदक की ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों के भुगतान एवम नए कार्य स्वीकृत करवाने के एवज में कुल भुगतान के हिसाब से 10% रिश्वत की मांग की थी, शिकायत के बाद उसकी जांच-पड़ताल की गई और ट्रैप प्लान किया गया. वहीं सीईओ ऑफिस में आवेदक रामकुमार मिश्रा ने जैसे ही भूरे सिंह रावत को 20 हजार रुपये रिश्वत दी, इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है.

यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

यह भी पढ़ें : औषधि वाटिका में लगा ताला, ग्रामीणों ने किए सवाल, जानिए वन विभाग का क्या है जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Drone Portal: ड्रोन नीति पर हुई चर्चा, ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग में MP अग्रणी राज्य

यह भी पढ़ें : Tabla Diwas: MP में क्रिसमस पर मनाया जाएगा 'तबला दिवस', CM मोहन ने किया था ऐलान

Advertisement