PM Modi Slams Congress : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में PM मोदी सागर (Sagar) दौरे पर भी पहुंचें. जहां उन्होंने नरयावली विधानसभा (Narayawali Assembly) के बढ़तुमा (Badhatuma) में लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े (Lata Wankhede) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है... जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट !
नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने आगे कहा कि
"कांग्रेस आई तो सब कुछ छीन लेगी" - PM मोदी
❝ अगर कांग्रेस आई तो आपसे आपसे सोना, घर,गाड़ी सब कुछ छीन कर अपने वोट बैंक को दे देगी. कांग्रेस की नजरें आपकी पैतृक संपत्ति पर है. कांग्रेस का मंत्र है जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट... कांग्रेस को संविधान से नफरत है. मैंने सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कुछ और बना देते! कांग्रेस हमें एक महान दलित संत का मंदिर नहीं बनाना देना चाहते थे, इतनी नफरत है कांग्रेस को आपसे ! ❞
ये भी पढ़ें :
खजुराहो सीट पर नहीं है कोई बड़ी चुनौती, फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रही BJP !
CM यादव ने राहुल गांधी पर लगाए नफरत फ़ैलाने के आरोप, बाद में पिया गन्ने का जूस