लंदन से पढ़ाई कर 'महराज' के प्रचार में उतरे 'युवराज', BJP को लेकर यह कहा...

Mahaaryaman Scindia on BJP winning: अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार का एक चरण पूरा करके लौटे महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता के जीत को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आए. उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NDTV With Mahaaryaman Scindia

Guna Shivpuri Lok Sabha: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे भी उनके साथ चुनावी प्रचार में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे है. चुनाव प्रचार अभियान का एक चरण पूरा करके लौटे उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) इस बार अपने पिता की जीत को लेकर बहुत आश्वस्त और काफी उत्साहित है. उन्होंने दावा किया, 'प्रचार के दौरान मैंने देखा है कि सब जगह भाजपा (BJP) द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच भाजपा के पक्ष में माहौल दिख रहा है. इससे हमें चुनाव में अच्छी जीत मिलेगी.'

लंदन से पूरी की है पढ़ाई

विदेश में पढ़े महाआर्यमन अभी खुद सियासत में नहीं है और आने का उनका कोई इरादा भी नहीं है, लेकिन वे गुना सीट पर अपने पिता के चुनावी प्रचार में बीते कई दिनों से गांव-गांव की गलियों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे है. उनका कहना है कि अभी उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. वह युवा है और युवाओं के लिए ही कुछ काम करना चाहते है. राजनीति को लेकर वे कोई बात भी नहीं करते, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी वे चुनाव प्रचार में लगे हुए है.

यह है उनकी यूएसपी

जब महाआर्यमन से पूछा गया कि आपकी यूएसपी क्या है? तो मुस्कराते हुए वह बोले-ये तो आप ही बता सकते है. जब उनसे पूछा कि आपके दादा स्व माधवराव सिंधिया विकास को लेकर विजनरी माने जाते है, पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता और समय का अनुशासन प्रसिद्ध है ऐसे में महाआर्यमन को क्या पसंद है? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं दोनों की अच्छाइयां लेकर चलना चाहता हूं और इसी को सोचकर पूरी सकारात्मकता के साथ अपने काम को करने की कोशिश करता हूं.'

पूरी जनता विकास के पक्ष में वोट देने को तैयार

महाआर्यमन ने अपने कैम्पेन में मिले रिस्पॉन्स पर चर्चा करते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से जनता बहुत उत्साहित है. बीजेपी की लहर को लेकर लोगों में बहुत जोश है. जिस तरह से मैं जनता और युवाओं से मिला तो महसूस हुआ कि वे जानते हैं कि देश में बीते दस सालों में किस तरह से प्रगति और विकास हुआ और किस तरह से भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदली है. उन्हें सब पता है कि भारत में कितना बदलाव आया है और कितनी योजनाएं आई हैं. इससे मुझे लगता है कि भाजपा की चुनाव में तगड़ी जीत होगी.'

Advertisement

पिछली बार के निर्णय को कैसे बयां करते हैं गुना के लोग?

जब उनसे पूछा गया कि गुना-शिवपुरी क्षेत्र शुरू से ही आपके परिवार का अपराजेय गढ़ रहा है, लेकिन उनके पिता 2019 के लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से हार गए थे. उस निर्णय को लेकर अब वहां की जनता कैसे रिएक्ट करती है? इस सवाल पर जूनियर सिंधिया ने बड़े सधे हुए शब्दों में जवाब दिया. उनका कहना था कि यह उनकी अपनी सोच और विचार है. हम उनसे ऐसे कोई सवाल नहीं पूछते क्योंकि हमारा सोच और विचार उनकी प्रगति और प्यार का है.