Lok Sabha Election Phase-4: एमपी की इन 8 सीटों पर आज चौथे चरण में होगी वोटिंग, जानें- अब से पहले यहां किसका था दबदबा

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के तहत 13 मई को मध्य प्रदेश की जिन 8 सीटों के लिए वोटिंग होगी, वहां 74 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Lok Sabha Election: देशभर के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चौथे चरण के तहत वोट डाले जाएंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश की 8 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में मध्य प्नदेश की जिन लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, उनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम,धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा का नाम शामिल हैं.

चौथे चरण के चुनाव से जुड़ी खास बातें

चौथे चरण के तहत 13 मई को मध्य प्रदेश के जिन 8 सीटों के लिए वोटिंग होगी, वहां 74 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. इन 8 सीटों पर वोटिंग कराने के लिए कुल 18007 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ये तब है, जब कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है. इसके अलावा देवास में 8, उज्जैन में 9, मंदसौर में 8, रतलाम में 12, धार में 7 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. चौथे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है. वहां मुस्लिम वोटरों की बड़ी भूमिका होने वाली है. इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा संख्या मुस्लिम समुदाय की हैं.

Advertisement

जानिए- कौन दिग्गज कहां से लड़ रहे हैं चुनाव

रतलाम से कांग्रेस के टिकट पर कांतिलाल भूरिया चुनाव मैदान में हैं. वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री होने के साथ ही दिग्गज आदिवासी नेता हैं. उज्जैन में भाजपा के टिकट पर अनिल फिरोजिया मैदान में हैं. वह भाजपा के मौजूदा सांसद है. इंदौर से बीजेपी की टिकट पर शंकर लालवानी एक बार फिर से किस्मत आजमा रहे हैं. वह इस वक्त भी इंदौर से सांसद हैं. मंदसौर सुधीर गुप्ता बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वे दो बार के सांसद हैं. वहीं, यहां से कांग्रेस के टिकट पर दिलीप सिंह गुर्जर एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं. वे चार बार के विधायक हैं. खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. वह मौजूदा सांसद हैं. वहीं, उनके खिलाफ कांग्रेस ने पोरलाल खरते को मैदान में उतारा है. वह पूर्व सेल टैक्स अधिकारी और आदिवासी कार्यकर्ता हैं. देवास से भाजपा ने महेन्द्र सोलंकी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. वह यहां से भाजपा के मौजूदा सांसद हैं.

Advertisement

2019 में ऐसे थे इन सीटों के नतीजे

13 मई को इस बार यहां कि जनता ये तय कर देगी कि इन आठ सीटों पर इस बार किस पार्टी के परचम लहराएगा. वहीं, अगर पिछले चुनाव की बात करें, तो 2019 में इन सभी आठ सीटों पर भाजपा कब्जा जमाने में सफल रही थी. तब भाजपा को 58 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इन जगहों पर कांग्रेस पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई थी. वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 37 प्रतिशत वोट से सब्र करना पड़ा है. इसके अलावा, 4.2 प्रतिशत मत अन्य के खाते में गए थे.

Advertisement

पिछले चुनावों में ऐसा था वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश के जिन 8 लोकसभा सीट पर सोमवार को वोटिंग होने जा रही है. इनमें से देवास में 2019 में 79.5% और 2014 में 70.08% वोटिंग हुई थी. उज्जैन में 2019 में 75.4% और 2014 में 66.6% मतदान पड़े थे. मंदसौर में 2019 में 77.9% और 2014 में 71.4% मतदान हुए थे. रतलाम में 2019 में 75.7% और 2014 में 63.6% वोटिंग हुई थी. धार में 2019 में 75.3%  और 2014 में 64.6% वोटिंग हुई थी. इंदौर में 2019 में 69.3% और 2014 में 62.3% वोटिंग हुई थी.  खरगोन में 2019 में 77.8% और 2014 में 67.7% खंडवा में 2019 में 76.9% और 2014 में 71.5% मत पड़े थे. 

सभी 8 सीटों पर मतदाताओं की संख्या

मध्य प्रदेश की जिन 8 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होने जा रही है. वहां, कुल 16370634 मतदाता पंजिकृत है. इनमें से 8248091 पुरुष, 8122155 महिला और 388 अन्य मतदाता हैं.