लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र (Gwalior Lok Sabha seat) में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की संख्या 22 तक पहुंच गई. अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों ने फॉर्म जमा किए. हालांकि इससे पहले 18 अप्रैल तक कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इस तरह अब मैदान में 22 प्रत्याशी हैं. अगर नाम वापिसी के बाद भी इतने ही प्रत्याशी रहे तो प्रशासन की दिक्कतें बढ़ जाएगी, क्योंकि तब हर बूथ पर दो-दो ईवीएम लगानी पड़ेंगी.
आखिरी दिन इन नेताओं ने दाखिल किया नामांकन
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन वीरेन्द्र विलास पटेल, नगर सिटी सेंटर निवासी गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, कबीर नगर ठाठीपुर निवासी मुनेश नागर ने विकास इंडिया पार्टी, अशोक कॉलोनी मुरार निवासी मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी और गरम सड़क मुरार निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह पाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिला कराया.
इसके अलावा नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी अमित परिहार ने निर्दलीय, हरिजन कॉलोनी हेमसिंह की परेड निवासी योगेन्द्र सिंह यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय, निम्माजी की खो जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी राकेश धाकड़ ने निर्दलीय, ग्राम ख्यावदाकला जिला शिवपुरी निवासी अंजली रावत ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, हीरामन बाबा के सामने अजयपुर पटियावाला मोहल्ला सिकन्दर कम्पू निवासी नरेशचंद शर्मा ने निर्दलीय, बसाई बेडोरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश निवासी भरत पाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और ग्राम पहाडीरावत जिला दतिया निवासी हरदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के आखिरी दिन अपनी नामजदगी दर्ज कराई.
नाम वापिस नहीं हुए तो बढ़ानी पड़ेगी ईवीए की संख्या
निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि एक ईवीएम मशीन में सिर्फ 16 प्रत्याशियों के नाम अंकित हो सकते हैं. अगर उससे अधिक प्रत्याशी होते है तो हर बूथ पर दो ईवीएम रखना पड़ेगा. इसके लिए कमीशन को और ईवीएम भेजने की डिमांड भेजना पड़ेगी. हालांकि अफसरों के मुताबिक, 22 प्रत्याशियों में से कई उम्मीदवारों के नामांकन वापस हो सकता है.
ये भी पढ़े: IPL 2024: धोनी के छक्के, राहुल-डिकॉक की तूफानी पारी... LSG से कैसे हारी CSK?
वहीं पर्चों की जांच 20 अप्रैल को होगी, जबकि 22 अप्रैल, 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. बता दें कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को वोटिंग होनी है.
इन उम्मीदवारों ने दाखिला किया नामांकन
अभ्यर्थी का नाम दल
1. रचना अग्रवाल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
2. डॉ. पी डी अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ) निर्दलीय
3. राम प्रकाश सिंह पाल राष्ट्र उदय पार्टी
4. चन्दन राठौर परिवर्तन समाज पार्टी
5. भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी
6. प्रवीण पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस
7. दीपक कुमार बंसल निर्दलीय
8. यशदेव शर्मा निर्दलीय
9. कल्याण बहुजन समाज पार्टी
10. अर्चना राजपूत राष्ट्रीय समाज पक्ष
11. आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) निर्दलीय
12. गजेन्द्र सिंह निर्दलीय
13. मुनेश नागर विकास इंडिया पार्टी
14. मुकेश कुमार कोरी बहुजन मुक्ति पार्टी
15. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल निर्दलीय
16. अमित परिहार निर्दलीय
17. योगेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस
18. राकेश धाकड़ निर्दलीय
19. अंजली रावत परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया
20. नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय
21. भरत पाल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
22. हरदास निर्दलीय
ये भी पढ़े: Gwalior Fire: ग्वालियर में दो मैरिज गार्डन आग से तबाह, शादी समारोह के दौरान AC में हुआ ब्लास्ट