MP-Chattisgarh Election 2024 Voting for 2nd Phase: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के दूसरे चरण के मतदान (Second Phase Voting) आज 6 बजे पूरे हो गए. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों पर वोट डाले गए. इसी के साथ ही देश की एक-तिहाई लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. यानी आज की वोटिंग के बाद 543 में से 189 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो चुकी है. आज, शुक्रवार को केरल (Kerala) की सभी 20 सीटों पर एक साथ वोट किए गए. जबकि राजस्थान (Rajasthan) की बाकी बची 13 सीटों पर वोटिंग हुई.
मध्य प्रदेश में इन 6 सीटों पर हो रही है वोटिंग
दूसरे चरण की वोटिंग में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई. इनमें दमोह (Damoh), टीकमगढ़ (Tikamgarh), खजुराहो (Khajuraho), रीवा (Rewa), सतना (Satna) और होशंगाबाद (Hoshangabad) सीट शामिल है. मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट (Khajuraho Lok Sabha Seat) वीआईपी सीट मानी जा रही है. यहां से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP Candidate VD Sharma) चुनावी मैदान में हैं. वहीं टीकमगढ़ सीट से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक (Virendra Kumar Khatik) चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा दमोह लोकसभा सीट (Damoh Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के दो पूर्व विधायक आमने-सामने हैं. बीजेपी ने उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी (BJP Candidate Rahul Lodhi) को चुनावी मैदान में उतारा है. राहुल इससे पहले कांग्रेस से विधायक भी रह चुके हैं. उनके सामने उनके कांग्रेसी दोस्त नरवर सिंह लोधी (Congress Candidate Narvar Singh Lodhi) हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात करें तो दूसरे चरण के चुनाव में यहां की तीन सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें राजनांदगांव (Rajnandgaon), कांकेर (Kanker) और महासमुंद (Mahasamund) है. राजनांदगांव सीट हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Congress Candidate Bhupesh Baghel) चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने संतोष पांडेय (BJP Candidate Santosh Pandey) को उतारा है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) भी सांसद रहे हैं. वहीं कांकेर से कांग्रेस ने वीरेश ठाकुर (Congress Candidate Biresh Thakur) को टिकट दिया है, जबकि महासमुंद से ताम्रध्वज साहू (Congress Candidate Tamradhwaj Sahu) को मैदान में उतारा है.
Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM ने राजनांदगांव सीट से किया जीत का दावा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने जीत का दावा किया है. मतदान के बाद NDTV से खास बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव सीट कांग्रेस जीत रही है. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीनों सीटों पर कांग्रेस मजबूत है.
Chhattisgarh Elections 2024 Live: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 72.13% हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 72.13% मतदान हुआ है. इसमें मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में हुआ जो 75% प्रतिशत रहा. जबकि 5 बजे तक सबसे कम मतदान पंडरिया विधानसभा में हुआ जो 68.30 प्रतिशत रहा. आइए विधानसभा के मुताबिक इस सीट पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जानते हैं.
डोंगरगांव- 73.23% मतदान
डोंगरगढ़- 68.83% मतदान
कवर्धा- 70.20% मतदान
खैरागढ़- 75.25% मतदान
खुज्जी- 75.22% मतदान
मोहला-मानपुर- 75% मतदान
पंडरिया- 68.30% मतदान
राजनांदगाव- 72.48% मतदान
MP Lok Sabha Chunav Live: छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा मे 5 बजे तक 71.13 % रहा वोटिंग का प्रतिशत
छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट में शाम 5 बजे तक कुल मिला कर वोटिंग का प्रतिशत 71.13 % रहा. इसमें तमाम विधानसभाओं के वोट प्रतिशत इस प्रकार हैं:
बसना - 71.07%
बिन्द्रानवागढ- 78.84%
धमतरी- 70.16%
खल्लारी- 66.34%
कुरुद- 74.40%
महासमुंद--64.90%
राजिम- 72.02%
सरायपाली- 70.87%
Lok Sabha Election Phase 2 Live: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मतदान की तय सीमा हुई खत्म, सील की गईं EVM मशीनें
कांकेर जिले के मतदान के लिए तय की गई समयसीमा खत्म हो चुकी है. मतदान के लिए सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का समय तय किया गया था. कुछ जगहों पर अभी भी जो मतदाता केंद्र के भीतर पहुंच गए थे उनसे वोटिंग ली जा रही है. तो वहीं, कुछ केंद्रों में कोई भी मतदाता नहीं होने पर EVM मशीनों को सील किया जा रहा है. इन सभी मशीनों को मतदानकर्मी स्ट्रोंगरूम लेकर पहुंचेंगे. जहां सभी EVM मशीनों को रखा जाएगा. अब यह मशीने सीधे 4 जून 2024 वोटों की गिनती के दिन खोले जाएंगी. जिसमे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला निकल कर सामने आएगा. हालांकि कांकेर लोकसभा सीट के बालोद जिले में शाम 6 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है.
Chhattisgarh Phase 2 Voting: अतिसंवेदनशील इलाके में वोटिंग कराकर कांकेर लौटा मतदान दल
कांकेर में मतदान खत्म होने के बाद मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है. सबसे पहले अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के 9 मतदान दल हेलीकॉप्टर से वापिस पहुंचे हैं. बता दें कि चुनाव से दो दिन पहले 24 अप्रैल को दल को रवाना किया गया था. आज सभी 76 मतदानकर्मी सुरक्षित वापस लौटे.
MP Lok Sabha Chunav Live: जानिए मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक कितने फीसद वोटिंग हुई पूरी
मध्य प्रदेश के दूसरे चरण की वोटिंग में अब तक कुल 54.58 फीसद वोटिंग पूरी हुई है. इसमें सभी लोकसभा सीटों का वोट फीसद कुछ इस प्रकार है:
दमोह 53.66%
होशंगाबाद 63.44%
खजुराहो 52.91%
रीवा 45.02%
सतना 55.51%
टीकमगढ़ 57.19%
Chhattisgarh Elections 2024 Live: जानिए छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक कितने फीसद वोटिंग हुई पूरी
छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की वोटिंग में अब तक कुल 72.13% फीसद वोटिंग पूरी हुई है. इसमें सभी लोकसभा सीटों का वोट फीसद कुछ इस प्रकार है:
कांकेर 73.50%
महासमुंद 71.13
राजनांदगांव 71.87
Lok Sabha Election 2024 Live: MP में वोटिंग को लेकर गज़ब का उत्साह, एक्टर आशुतोष राणा ने Vote के बाद लोगों को दिया खास Message
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. मतदान में तमाम लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता आशुतोष राणा ने भी नरसिंहपुर में अपने वोट डाला. वोट डालने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के ज़रिए बाकी लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने X पर लिखा, "आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए...मैं हर बार जब भी चुनाव होता तो वोट डालने आता हूं...मैं यह कहना चाहूंगा कि आप अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें..."
MP Voting Phase 2: बारात से ठीक पहले घोड़ी पर सवार होकर वोट देने पहुंचे 'दूल्हे राजा', Photo Viral
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की दूसरे चरण में वोटिंग जारी हैं. इसी बीच मोह लोकसभा चुनाव से बेहद अनोखी तस्वीर सामने निकल कर आई है. दरअसल, चुनावों में मतदान के लिए दूल्हे- दुल्हन भी पीछे नहीं है. वैवाहिक कार्यक्रमों के बीच भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. मांढ़न खेड़ा के पोलिंग बूथ 167 पर अनोखा नज़ारा देखने मिला जंहा एक दूल्हा घोड़ी चढ़कर वोट डालने पहुंचा.
Chhattisgarh Phase 2 Voting: छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा की चार विधानसभाओं में मतदान हुआ पूरा
दूसरे चरण के चुनावों में कांकेर लोकसभा की चार विधानसभाओं में मतदान पूरा हो गया है. इसमें कांकेर, अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल विधानसभाएं शामिल है. इन विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 3 बजे तक का समय रखा गया था. दोपहर 1 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान सम्पन्न होने की जानकारी है. अभी भी लोग मतदान केंद्रों में कतार में खड़े होकर कर रहे अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आखरी मतदान प्रतिशत के आंकड़े आने बाकी हैं.
MP Lok Sabha Chunav 2024 : जानिए मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर शाम 3:49 बजे तक कितने फीसद हुआ मतदान
ताजा जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान हुआ है. इनमें सभी सीटों पर इतने फीसद VOTING पूरी हुई है.
टीकमगढ़ में 49.84%
दमोह में 45.69%
खजुराहो में 43.89%
सतना में 47.68%
रीवा में 37.55%
होशंगाबाद में 55.79%
Phase 2 Election 2024 Live : जानिए छत्तीसगढ़ की 3 सीटों का क्या रहा हाल? दोपहर 3 बजे तक कितने फीसद हुई वोटिंग
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण में 3 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक सभी सीटों पर इतने फीसद वोटिंग हुई है:
कांकेर - 67.50%
महासमुंद - 63.30
राजनांदगांव - 61.34
MP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Live: जानिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों का क्या रहा हाल? दोपहर 3 बजे तक कितने फीसद हुई वोटिंग
मध्य प्रदेश में आज दूसरे चरण में 6 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक सभी सीटों पर इतने फीसद वोटिंग हुई है:
दमोह - 45.69%
होशंगाबाद - 55.79%
खजुराहो - 43.89%
रीवा - 37.55%
सतना - 47.68%
टीकमगढ़ - 48.76%
Chhattisgarh Phase 2 Voting: गरियाबंद में भारी बारिश से मतदान हुआ प्रभावित
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भारी बारिश के चलते मतदान प्रभावित हुआ है. जिले के मैनपुर क्षेत्र करीब 1 घंटे तक बारिश हुई. एकाएक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मैनपुर और आसपास के क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हुई. जिसके बाद लोग मतदान केंद्र के अंदर सिमट गए और अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
MP Lok Sabha Chunav Live: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने डाला वोट, जनता से की यह अपील
मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने गृह नगर गढ़ाकोटा में मतदान किया. मतदान के बाद गोपाल भार्गव ने कहा रहली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी लगातार पिछले 45 वर्षों से निर्वाचित हो रही है, चुनाव जीत रही है. मुझे भी लोगों की कृपा प्राप्त है. जैसा आशीर्वाद मुझे प्राप्त है, वैसा ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के लिए लोग आशीर्वाद देंगे. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने के लिए जाएंगे, यह एक प्रकार से हमारा महोत्सव और पर्व है. इस पर्व में सभी को भाग लेना चाहिए.
MP News Live: आगर मालवा में हुई हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में शुक्रवार दोपहर को हल्की बारिश हुई. इसके चलते यहां मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से ही बादलों ने इलाके में डेरा डाला हुआ है. कुछ देर हल्की बारिश से शहर की सड़कें तर-बतर हो गईं. ठंडी हवाओं ने गर्मी से लोगों को राहत दी. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से बेतहाशा गर्मी से लोग परेशान थे. अचानक मौसम में हुए बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई. जहां बीते दिनों 36 डिग्री तापमान चल रहा था, वहीं आज करीब चार डिग्री की कमी देखी गई.
MP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Live: रीवा में 1 बजे तक इतना हुआ मतदान
रीवा लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 01 बजे तक कुल 31.85 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 33 तथा महिलाओं का 31 प्रतिशत रहा.
Chhattisgarh Phase 2 Voting: नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ. यहां एक बजे तक 63% प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दोपहर 1 बजे तक सबसे कम मतदान खुज्जी विधानसभा में हुआ. यहां 41.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 : राजनांदगांव में एक बजे तक इतना हूआ मतदान
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 47.82% हुआ मतदान
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
डोंगरगांव- 46.80% मतदान
डोंगरगढ़- 45.% मतदान
कवर्धा- 46.32% मतदान
खैरागढ़- 54.83% मतदान
खुज्जी- 41.10% मतदान
मोहला-मानपुर- 63% मतदान
पंडरिया- 45.78% मतदान
राजनांदगाव- 43.66% मतदान
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 : महासमुंद में एक बजे तक इतना हूआ मतदान
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग 1 बजे तक 52.06 % हुआ मतदान
बसना - 53.74%
बिन्द्रानवागढ- 55.49%
धमतरी- 48.60%
खल्लारी- 51.50%
कुरुद- 50.86%
महासमुंद--49.23%
राजिम- 51.88%
सरायपाली- 55.11%
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 : कांकेर में एक बजे तक इतना हूआ मतदान
कांकेर लोकसभा मतदान प्रतिशत 1 बजे तक 60.15%
अन्तागढ़- 63.40%
केशकाल- 64.56%
कांकेर- 61.90%
गुंडरदेही- 56.12%
डोंडी लोहारा- 56.60%
भानुप्रतापपुर- 64.10%
संजारी बालोद- 54 97%
नगरी सिहावा- 61.82%
MP Lok Sabha Chunav 2024 : Chhattisgarh में 1 बजे तक 53.9% हुआ मतदान
Chhattisgarh में 1 बजे तक 53.9% हुआ मतदान
कांकेर - 60.15%
महासमुंद - 52.06%
राजनांदगांव - 47.82%
MP Lok Sabha Chunav 2024 : MP में 1 बजे तक 38.96% हुआ मतदान
MP में 1 बजे तक 38.96% हुआ मतदान
दमोह - 37.57%
होशंगाबाद - 45.71%
खजुराहो - 37.89%
रीवा - 31.85%
सतना - 40.83%
टीकमगढ़ - 40.21%
Chhattisgarh News : धमतरी जिले में एक बजे तक इतनी हुई वोटिंग
धमतरी जिले में एक बजे तक विधानसभावार वोटिंग की स्थिति
सिहावा विधानसभा - 43.35 प्रतिशत
कुरूद विधानसभा - 31.33 प्रतिशत
धमतरी विधानसभा - 32.92 प्रतिशत
Chhattisgarh News : जशपुर में रिटायर्ड हेड कांन्सटेबल की पीट-पीटकर हत्या
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि कुनकुरी थाने के हर्राडांड़ स्थित घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
MP-Chhattisgarh Lok Sabha Chunav : गरियाबंद के राजिम में ईवीएम मशीन खराब, मतदान बाधित
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के एक मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ. यह जिले के राजिम का मामला है. जहां मतदान केन्द्र क्रमांक 94 की ईवीएम मशीन खराब हो गई. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे. ईवीएम मशीन को ठीक करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं.
Election 2024 2nd Phase LIVE: फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर में किया मतदान
फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर में अपना वोट डाला. जिले के राजेन्द्र बाबू वार्ड गाडरवारा में वे अपना वोट डालने पहुंचे. जहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती की बात कही और मतदान के महत्व को बताया.
Elections 2024 Live: स्कूल शिक्षा मंत्री ने नरसिंहपुर में किया मतदान
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर में मतदान किया. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग अपने गृह ग्राम लोलरी में किया. बता दें कि राव उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद भी रहे हैं.
MP-CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: रीवा के ग्रामीणों ने रोड की मांग करते हुए मतदान का किया बहिष्कार
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. भौखरी गांव के ग्रामीणों के सभी वोटरों ने विरोध करते हुए 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए. बता दें कि आजादी के बाद से अब तक यहां रोड नहीं बन सकी है. गांव की मुख्य सड़क की हालत खस्ता है. वहीं मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगते ही प्रशानिक आधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस देकर वोट करने की अपील कर रहे हैं.
MP-CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक इतना हुआ मतदान
कांकेर लोकसभा में सुबह 11 बजे तक विधानसभावार इतना हुआ मतदान
विधानसभा कांकेर - 43 प्रतिशत
विधानसभा भानुप्रतापपुर - 36.70 प्रतिशत
विधानसभा अंतागढ़ - 36.30 प्रतिशत
विधानसभा केशकाल - 44.15प्रतिशत
विधानसभा संजरी बालोद - 35.95 प्रतिशत
विधानसभा गुंडरदेही- 37.32 प्रतिशत
विधानसभा डौंडी लोहारा- 39.14 प्रतिशत
विधानसभा सिहावा नगरी - 43.35 प्रतिशत
Election 2024 2nd Phase LIVE: छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 35.47% पड़े वोट
छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 35.47% मतदान
कांकेर - 39.38%
महा - 34.43%
राज - 32.99%
MP-CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.15% मतदान
मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.15% मतदान
दमोह 26.84%
होशंगाबाद 32.40%
खजुराहो 28.14%
रीवा 24.46%
सतना 30.32%
टीकमगढ़ 26.96%
MP-CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: सतना से बसपा प्रत्याशी ने डाला वोट
सतना लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने मैहर में मतदान किया. उन्होंने अपने गृह ग्राम लटगांव के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
MP-CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने सेमरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत तिघरा में मतदान किया. उन्होंन शासकीय स्कूल की पोलिंग बूथ में जाकर अपना वोट डाला.
Election 2024 2nd Phase LIVE: महासमुंद में वोटिंग के दौरान मशीनों में आई खराबी
महासमुंद में मतदान के शुरुआती दौर में कुछ पोलिंग बूथों में मशीन में खराबी आई. बूथ क्रमांक 109, 110 और 61 में मशीन में खराबी की जानकारी सामने आई. मशीन खराब होने के कारण करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. इसके बाद मतदान केंद्र क्रमांक 109, 110 सहित कुल 6 पोलिंग बूथ में मशीन बदली गई. वहीं बूथ क्रमांक 61 में वोटिंग के बीच मशीन खराब होने से वोटिंग रुक गई. इसके बाद मशीन बदलने की प्रक्रिया जारी है. यह जानकारी महासमुंद एसडीएम उमेश साहू ने दी.
Election 2024 2nd Phase LIVE: गरियाबंद में मतदान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी ने खुद को मारी गोली
गरियाबंद के रसेला क्षेत्र के ग्राम कुड़ेरादादर मतदान केंद्र में पुलिस के जवान के खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. फिलहाल कमरे को बंद कर दिया गया है. जब आलाधिकारी मौके पर पहुंचेंगे, तब कमरे को खोला जाएगा.
Elections 2024 Live: दमोह से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान
दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने मतदान किया. उन्होंने अपने परिवार के साथ खेरुआ गांव जाकर वोट डाला. इस दौरान राहुल लोधी ने लोगों से मिल रहे समर्थन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की.
Elections 2024 Live: MP के डिप्टी CM ने किया मतदान
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने परिवार सहित रीवा में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
Elections 2024 Live: रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में चली गोली
रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चली है. इसके पीछे एक्सीडेंटल फायर की बात सामने आई है. इस हादसे में प्रधान आरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई है. वहीं असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के भी घायल होने की सूचना है. यह हादसा रायपुर स्थित सिविल लाइन में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में हुआ.
Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Live: MP में 9 बजे तक हुआ 13.82% मतदान
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.82% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद में हुआ.
दमोह- 13.34 % वोटिंग
होशंगाबाद-15.95 % वोटिंग
खजुराहो-13.44% वोटिंग
रीवा -13.27 वोटिंग
सतना -13.59% वोटिंग
टीकमगढ़ - 13.36% वोटिंग
Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Live: कांकेर जिले में 9 बजे तक इतनी हुई वोटिंग
कांकेर जिले में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
कांकेर विधानसभा - 20 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर विधानसभा - 21 प्रतिशत
अंतागढ़ विधानसभा - 17.9 प्रतिशत
Election 2024 2nd Phase LIVE: नर्मदापुरम के गांव ने मतदान का किया बहिष्कार
नर्मदापुरम के सोहागपुर विधानसभा के निभौरा गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. इसके बाद सोहागपुर एसडीएम ने गांव में टीम भेजी.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर में डाला वोट
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर के आदर्श मतदान मतदान केंद्र 194 में अपने भाई जालम सिंह पटेल के साथ मतदान किया. वे मतदान शुरू होने से आधा घंटा पहले ही मतदान केंद्र पहुंच गए थे. शंकराचार्य वार्ड के एमएलबी स्कूल में उन्होंने पहला मतदान किया. मीडिया से बात करते हुए पहले मतदान का उन्होंने पहले मतदान का महत्व भी बताया.
MP-CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने टीकमगढ़ में डाला वोट
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने टीकमगढ़ में अपना वोट डाला है. वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ से सात बार सांसद रह चुके हैं. इस बार फिर वे चुनावी मैदान में हैं. NDTV से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से काफी अलग है. जितना मतदान प्रतिशत बढ़ेगा उतना ही हमें फायदा मिलेगा, हमारा जीत का मार्जिन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां बची नहीं है, उनका नामोनिशान मिट चुका है.
Election 2024 2nd Phase LIVE: सतना सांसद 10 बजे करेंगे मतदान
सतना लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह सुबह 10 बजे आईटीआई में बने मतदान केंद्र में वोट डालेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा शासकीय पॉलिटेक्निक में बने मतदान केंद्र में सुबह 8:30 बजे मतदान करेंगे. बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी सुबह 9 बजे मैहर के लटा गांव के मतदान केन्द्र में वोट डालेंगे.
Voting in Narmadapuram: नर्मदापुरम के मतदान केंद्र में बीएलओ और पुलिसकर्मियों के बीच हुई बहस
होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिवनी मालवा के मतदान केंद्र 77 में बीएलओ और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई. पुलिसकर्मियों ने बीएलओ को मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर बैठने को कहा, जिस पर बीएलओ ने नाराजगी जताई. सहायक निर्वाचन अधिकारी से चर्चा के बाद यह मामला शांत हुआ.
Voting in Katni: कटनी कलेक्टर और एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान
खजुराहो लोकसभा सीट अंतर्गत कटनी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी स्थित युवा मतदान केन्द्र क्रमांक 243 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों अधिकारियों ने आम वोटर्स की तरह लाइन में खड़े होकर मतदान किया.
Kanker Lok Sabha Seat: बीजेपी प्रत्याशी ने परिवार के साथ किया मतदान
कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार भी मतदान केंद्र पहुंचा. जहां बीजेपी प्रत्याशी ने परिवार के साथ अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में मतदान किया.
Khajuraho Lok Sabha Seat: बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने की मतंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना
खजुराहो सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने वोटिंग से पहले खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे क्षेत्र के दौरे पर निकल गए. आपको बता दें कि वीडी शर्मा खजुराहो के वोटर नहीं हैं, वे भोपाल के वोटर हैं.
Gariaband: कलेक्टर ने प्रथम मतदाता को दिया हर्बल उपहार
गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने प्रथम मतदाता को हर्बल उपहार दिया. यह उपहार प्रथम बुजुर्ग मतदाता रतनलाल साहू उम्र 89 वर्ष और प्रथम मतदाता दशरथ लाल सिंह को दिया गया है.
Tikamgarh Polling Updates: मतदान करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी
टीकमगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार जिले के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे. वे थोड़ी ही देर में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Katni Polling Updates: कटनी के पोलिंग बूथ पर देर से शुरू हुआ मतदान
खजुराहो लोकसभा सीट अंतर्गत कटनी जिले की तीन विधानसभा में भी वोटिंग जारी है. लेकिन, कटनी के खिरहनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 126 में मतदान आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ. इसे आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं मतदाताओं ने देरी से मतदान शुरू होने के चलते अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
Kanker Polling Updates: मतदान से पहले मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी
कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग मतदान से पहले मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ हिमोड़ा के शीतलमाता मंदिर में पूजा-अर्चना की. वे थोड़ी देर बाद मतदान करेंगे.
Mauganj Live Update: मऊगंज में खराब हुई EVM मशीन
रीवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मऊगंज विधानसभा के बूथ क्रमांक 153 की ईवीएम मशीन खराब हो गई है. जिसके चलते यहां सुबह सात बजे से मतदान नहीं शुरू हुआ. मतदान केंद्र में सुबह से ही लंबी कतारों में मतदाता लगे हुए हैं. इस मतदान केंद्र को पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है. वहीं ईवीएम खराब होने से मतदाता नाराज हैं. मतदान केंद्र के अधिकारी ईवीएम ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम का इंतजार कर रहे हैं.
Gariaband Live Update: गरियाबंद कलेक्टर ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल, एसडीएम विशाल राणा और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. अधिकारियों ने सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र में आम मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया.
Rajasthan Polling Live Update: वोटिंग से पहले अशोक गहलोत ने पूर्वजों का लिया आशीर्वाद
जोधपुर: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया.
Satna Polling Live Update: सतना में मतदान को लेकर बुजुर्गों में दिखा उत्साह
मध्य प्रदेश की सतना सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है.
Kanker Polling Live Update: बालोद में इस समय होगा मतदान
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. बालोद जिले के 814 मतदान केंद्रों में 6 लाख 89 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बालोद जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विवाह के मुहूर्त होने से दूल्हा-दुल्हनों की भी मतदान केंद्रों में पहुंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है. मतदाताओं को आकर्षित करने जिला निर्वाचन ने विवाह की मंडप और छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति थीम पर भी बनाया मतदान केंद्र बनाया है.
Rajnandgaon Polling Live Update: राजनांदगांव में इस समय होगा मतदान
दूसरे चरण के तहत राजनादगांव लोकसभा सीट में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राजनादगांव सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. राजनांदगांव सीट में 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 339 है. राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में सुबह 7 से दोपहर 3 तक ही मतदान होगा. नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट के अन्य 7विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 तक मतदान होगा.
Madhya Pradesh Live Update: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मतदान के लिए पहुंचे
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. टीकमगढ़ के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच गए हैं. वे मतदान केंद्र पर जनता के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Voting in Kanker: कांकेर में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है. कांकेर में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा. इस सीट से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते यहां चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं.