Lokayukta Raid: लोकायुक्त पुलिस ने उप यंत्री को 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए मांग रहा था पैसे

Rewa Corruption News: रीवा में पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य के भुगतान के मूल्यांकन के बदले में उप यंत्री का खुलेआम रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. लोकायुक्त पुलिस ने इसे 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने उप यंत्री को किया रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले से रिश्वत लेते एक सरकारी अधिकारी पकड़ा गया है. जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद में पदस्थ उप यंत्री अनुराग पांडे ने ग्राम पंचायत करौंधी में पहले हुए निर्माण कार्य और चल रहे निर्माण कार्य के मूल्यांकन सीसी के करने के बदले एक लाख 42 रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसकी पहली किस्त 20 हजार रुपये लेते रीवा के एक अपने निजी ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस (Lokaykta Police) के हाथों रंगे हाथों पकड़ा गया. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है. 

क्या है पूरा मामला

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंधीं में पिछले दिनों कई निर्माण कार्य हुए थे. लगभग 12 लाख के काम के बदले रायपुर कर्चुलियान जनपद में पदस्थ उप यंत्री अनुराग पांडे ने मूल्यांकन सीसी के बदले में सरपंच से 1 लाख 42 हजार रुपये मांग रहे थे. लेकिन, सरपंच प्रमिला पटेल और उनके पति सुशील कुमार, जो सरपंच के सारे काम देखते हैं, का कहना था कि हमने कम गुणवत्ता पूर्वक कराया है. जिसके चलते हम रिश्वत नहीं देंगे. 

Advertisement

सरपंच पति ने कही ये बात

सरपंच पति सुशील कुमार ने मामले को लेकर बताया कि उनके यहां बाउंड्री और चेक डैम के काम चल रहे हैं. नाली निर्माण के तीन काम पहले ही पूरे हो चुके हैं. जिनकी लागत लगभग 12 लाख रुपये के आसपास है. यहां पदस्थ उप यंत्री अनुराग पांडे किए गए काम और बाउंड्री चेक डैम के निर्माण कार्य के मूल्यांकन सीसी के बदले लंबे समय से एक लाख 42 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहे थे. जिसके चलते लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Digital Arrest: बन गए फर्जी CBI ऑफिसर और कर लिया हवलदार को पांच दिन के लिए डिजिटल अरेस्ट, ऐसे मिली मदद 

Advertisement

लोकायुक्त पुलिस ने लिया एक्शन

रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और अनुराग पांडे को रीवा स्थित अपने एक निजी ऑफिस में 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत करौंधीं के सरपंच प्रमिला पटेल के पति शिकायतकर्ता सुशील कुमार और लोकायुक्त डीएसपी से बात की. 

ये भी पढ़ें :- Land Mafia: कई मंदिरों की करोड़ों की जमीन को भू-माफियाओं ने बेच डाला, सीएम तक पहुंचा मामला तो मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article