Leopard Attack: चारा काटने खेत में गए थे किसान, तेंदुए ने अचानक कर दिया हमला, आवेदन लेकर थाना पहुंचें किसान  

Maihar Leopard Attack: मैहर के रामनगर क्षेत्र में खेत में किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले के बाद किसान थाना पहुंचे और इसकी शिकायत की. इसके बाद वन विभाग तेंदुए की सर्चिंग में जुट गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेंदुए ने खेत में किया किसानों पर हमला

MP Leopard Attack: वन्य प्राणी भोजन की तलाश में जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इसी का ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले से सामने आया है. शुक्रवार को अमरपाटन रेंज के रामनगर क्षेत्र में तेदुए (Leopard) ने चारा काट रहे किसानों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के शोर के बाद तेंदुआ पास में ही अरहर के खेत में छिप गया. हमले में घायल हुए किसान सुखलाल पटेल और शोभनाथ पटेल बताए जा रहे हैं. इस संबंध में किसानों ने थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई. जिसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और तेंदुए की तलाश में उतरी. 

भरी सुबह में किया हमला

दोनों किसान मिरगौती के निवासी हैं. तेंदुए के हमले की घटना 11 बजे के करीब की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद तेंदुआ सरजू पटेल के घर के पीछे अरहर के खेत में काफी देर तक छिपा रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. टीम ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और तेंदुए के बारे में किसी भी जानकारी के तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जंगल में टीचर ने की बड़ी गलती ! माफिया ने भी दिया पूरा साथ, अब कोर्ट ने भेजा जेल

Advertisement

ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश

तेंदुए के हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों दिख रहा है. उनका कहना है कि एक तरफ गजराज पहुंच रहे हैं, दूसरी ओर तेंदुआ भी गांव में घुस रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है और वन विभाग को इसे पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. अगर किसी के साथ कोई अनहोनी हुई, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने और उनके लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की अपील की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indore News: ठक-ठक गैंग का हुआ भंडाफोड़, मामले से जुड़े पांच शातिर हुए गिरफ्तार, जानें-पूरा मामला

Topics mentioned in this article