Rice Scam: सीएमआर चावल के घोटालेबाजों पर चला चाबुक, खुलासे के बाद जूनियर सहायक को मिली ऐसी सजा

Rice Scam in Katni: कटनी में सीएमआर चावल में हुए कथित घोटाले मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. मामले में विभाग ने जूनियर सहायक को निलंबित कर दिया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कटनी के चावल घोटाला मामले में जूनियर सहायक को किया गया निलंबित

Rice Scam in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (katni) जिले के बड़वारा के पास राय वेयर हाउस (Rice Ware House) में सीएमआर चावल (CMR Rice Scam) में हुए कथित घोटाले की जांच के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. भोपाल (Bhopal) के एमपी सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक ने कटनी में पदस्थ कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया है. इस मामले में आदेश जारी किए गए हैं. मामले को लेकर भोपाल से आई जांच टीम के संयुक्त संचालक से एनडीटीवी संवाददाता ने बात की थी. इसे प्रमुखता से दिखाया गया था.

क्या था पूरा मामला

कटनी व्यवसायी अमर पंजवानी ने जिले के बड़वारा के पास स्थित राय वेयर हाउस में कस्टम मिलिंग के चावल में घोटाले का आरोप लगाया था. जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी सहित अन्य लोगों की मिलीभगत से चावल में घोटाला करने का आरोप था. जिसकी शिकायत खाद्य मंत्री सहित उच्च अधिकारियों से की गई थी. शिकायत के बाद मामले में जांच करने भोपाल से तीन सदस्यीय टीम भी कटनी पहुंची थी. 

ये भी पढ़ें :- ICS की नौकरी छोड़कर नेताजी ने अंग्रेजों को मारा था तमाचा ! CM मोहन ने कहा आज़ाद हिंद फौज ने दी थी चुनौती

ऐसे हुआ था घोटाला

मामले में जांच के दौरान राय वेयर हाउस में तीन लॉट की जगह केवल एक ही लॉट चावल पाया गया था, जिसमें जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाए गए थी. जिसके बाद जांच टीम की जांच प्रतिवेदन के बाद अब प्रबंध संचालक ने एमपी सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन कटनी के कनिष्ठ सहायक भगवान दीन को निलंबित करने के आदेश जारी किए है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Ujjain : प्रशासन की सख्ती से बदल जाएगा महाकाल मंदिर का बड़ा नियम ! जानें क्या है वजह ?

Topics mentioned in this article