Ladli Behna : लाडली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपए, CM ने किया बड़ा ऐलान, जानें कब से मिलेगा लाभ?  

MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में सरकार लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने वाली है. सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ladli Behna Yojna Amount  will increase: मध्य प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. बाकायदा खुद सीएम ने इसका ऐलान भी कर दिया है. 

1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर

सोमवार को सीएम मोहन यादव ने देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस दौरान सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत मासिक सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा.अभी बहनों को 1250 रुपये हर महीनें मिल रहे हैं. हालांकि बढ़ी राशि कब से मिलेगी ये स्पष्ट नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक बढ़ी राशि का लाभ मिल सकता है. 

Advertisement

सीएम ने कहा कि 'मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि हम अभी 1250 रुपये हस्तांतरित कर रहे हैं. चिंता न करें, हम इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये करेंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव आज, 8 बजे से शुरू हो जाएगी वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सबसे महत्वपूर्ण योजना है

दरअसल में मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है. तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार के कार्यकाल में इसकी शुरुआत की गई थी. पहले इस राशि को 1000 रुपए रखा गया था. लेकिन बाद में 250 रुपए और बढ़ाए गए थे. इस योजना ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा फायदा पहुंचाया. दोबारा भी बीजेपी की सरकार बनी. हन सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाया. इसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है.  इस योजना का नाम बदलकर और भी सरकारों ने अपने राज्यों में लागू किया. 

ये भी पढ़ें Video: बीच सड़क बच्चों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग