उधारी नहीं चुकाने पर युवकों ने मजदूर पर बरपाया कहर, सरे बाजार जमकर पीटा 

शिवपुरी में उधारी न चुकाने पर एक मजदूर को भरे बाजार में पांच युवकों ने बेरहमी से पीटा। मामला थाने पहुंचा, आरोपियों की तलाश जारी है।

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां उधारी चुकाने में देरी होने पर एक मजदूर युवक को भरे बाजार बेरहमी से पीटा गया। यह मामला करेरा थाना क्षेत्र के हाईवे टीला रोड का है, जहां गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे मजदूर युवक आकाश के साथ पांच युवकों ने मारपीट की।

पीड़ित आकाश ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उसने आरोपियों से उधार लिए गए पैसे चुकाने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी थी, लेकिन मोहलत देने के बजाय आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों में नीतू लोधी, नेपाल लोधी, आकाश लोधी, बृगभान लोधी और छोटू लोधी शामिल हैं। इन सभी ने आकाश को रास्ते में रोककर पहले गाली-गलौज की, जातिगत अपशब्द कहे और विरोध करने पर उसे सड़क पर पटक दिया। इसके बाद जूतों, लातों और घूंसे से बुरी तरह पीटा।

यह पूरी घटना सरेबाजार हुई, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह आकाश को बचाया। मारपीट में आकाश को हाथ, जांघ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।

Advertisement

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित युवक को किस कदर बेरहमी से पीटा गया।

पुलिस ने इस मामले में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार हैं।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित आकाश का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Topics mentioned in this article