Khandwa News: मजदूर ने खेत मालिक किसान पर कुल्हाड़ी से वार कर काटा पैर, इंदौर हुआ रेफर

Khandwa Latest News: खंडवा जिले में खेत में काम करने वाले एक मजजूर ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया. मजदूर ने खेत के मालिक का कुल्हाड़ी से पैर काट दिया. घायल हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खंडवा में मजदूर ने खेत के मालिक किसान का कुल्हाड़ी से काट दिया पैर

Khandwa Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया हैं. खेत पर काम करने वाले एक मजदूर ने किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका पैर काट दिया. बताया जा रहा है कि खेत पर बैलगाड़ी से लकड़ी खाली करने की बात को लेकर किसान और खेत में काम करने वाले मजदूर के बीच कहा सुनी हो गई थी. इसके बाद गुस्साए मजदूर ने अपने ही खेत मालिक किसान पर लकड़ी से हमला कर दिया. जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो मजदूर नें बैलगाड़ी पर रखी लकड़ी काटने की कुल्हाड़ी से किसान पर वार कर उसका एक पैर ही काट दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घायल किसान को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लेकर आई. 

घायल किसान को किया गया इंदौर रेफर

अलग से लेकर पहुंचे कटा हुआ पैर

घायल किसान को जब इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो परिजन उसका कटा हुआ पैर भी साथ लेकर आए, ताकि उसे जोड़ दिया जाए. लेकिन, किसान बुरी तरह जख्मी हालत में था. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया. मामला लकड़ी को खाली करने के विवाद से शुरू हुआ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Cervical Cancer: क्या है सर्वाइकल कैंसर? 3 साल में चपेट में आईं ग्वालियर की 1100 से ज्यादा महिलाएं 

Advertisement

डायल 100 की मदद से पहुंचा अस्पताल

गांव के सरपंच प्रभु राम पटेल ने बताया कि किसान पर मजदूर ने कुल्हाड़ी से हमला किया. इसमें वह गंभीर हालात में खेत में ही पड़ा था. जैसे ही सूचना मिली, परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल किसान को डायल 100 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लेकर आया गया. यहां स्थिति बिगड़ते देख किसान को इंदौर रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Leopard Attack: सड़क पर सोए 62 साल के बुजुर्ग पर तेंदुए ने कर दिया हमला, मौके पर हुई मौत... वन विभाग देगी सहायता राशि

Topics mentioned in this article