MP News In Hindi : मध्य प्रदेश की राजधानी में GIS 2025 के दौरान एक बड़े कन्वेंशन सेंटर की जरूरत को महसूस की गई. ताकि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन सरलता से हो सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने करीब 100 करोड़ की लागत से कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तारीकरण का रास्ता साफ किया है. कार्यक्रम का भूमिपूजन हुआ. वर्ष 2026 में बनकर तैयार होने वाला यह सेंटर निश्चित ही भोपाल के लिए यह अनूठी सौगात होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को नए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में वर्तमान कन्वेंशन सेंटर की वास्तुकला और आकल्पन की तरह कार्य सम्पन्न किए जाने के निर्देश दिए. उच्च स्तरीय बैठकों के साथ ही व्यवसायिक आयोजनों और बड़े सम्मेलनों के लिए यह सेंटर उपयोगी सिद्ध होगा.
'भोपाल टाइगर कैपिटल भी...'
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटन मध्यप्रदेश की पहचान है. हाल ही भोपाल में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता प्रतिभागियों के मध्य चर्चा का विषय रही. वन्य जीवन पर्यटन में प्रदेश की नई पहचान बन रही है.
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप ने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर के भूमि-पूजन से मुख्यमंत्री डॉ. यादव की 25 फरवरी की घोषणा का 10 दिवस के अंदर क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है. एमपी में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं. निश्चित ही प्रदेश में औद्योगिक विकास का वातावरण बनेगा.
जानें कैसे होगा नया कन्वेंशन सेंटर
वर्तमान सेंटर के परिसर में आधुनिक तकनीक से नया सेंटर निर्मित और सुसज्जित किया जाएगा. नवीन संरचना में भूतल, निचला तल, प्रथम एवं द्वितीय तल निर्मित होंगे. वर्तमान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और प्रस्तावित भवनों के बीच सांस्कृतिक केन्द्र होगा, जिसमें कियोस्क होंगे, जो सम्मेलनों के दौरान स्थानीय हस्तशिल्प का प्रदर्शन और विक्रय करने में सहायक होंगे.
नवीन सेंटर में करीब 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 300 व्यक्ति के लिये हॉल, 200 व्यक्तियों के लिये मीटिंग हॉल, भोजन के लिये 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल एवं डाइनिंग सुविधा युक्त 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला लॉन, वर्तमान एवं नवीन भवन मिलाकर 3000 व्यक्तियों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल जिसमें 4500 व्यक्तियों के भोजन करने की क्षमता होगी.
ये भी पढ़ें- Women's Day : जंगल में रोमांच करना पसंद, जानिए महिलाओं की ये टीम कैसे निडर होकर निभा रही ज़िम्मेदारी ?
2000 व्यक्तियों की क्षमता का बैंक्वेट हॉल भी बनेगा
अतिथियों के लिये सर्वसुविधायुक्त 15 कमरे जिनमें 5 सुइटस एवं 10 अतिरिक्त बड़े कुल 40 बेड क्षमता वाले कमरे, पुराने एवं नवीन भवनों के बीच बफर ओपन स्पेस (इनमें सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों की सुविधा), 300 व्यक्तियों के लिये डाइनिंग रेस्टोरेंट, बिजनेस सेंटर (प्रेस लॉन्ज, ट्रैवल डेस्क, मनी चेंजर, निजी लॉउन्ज एवं टी लॉउन्ज), मॉडर्न बिल्डिंग मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग सिस्टम और ऑडियो-वीडियो युक्त आधुनिक तकनीक एवं एकॉस्टिक इंटीरियर्स के साथ ही 2000 व्यक्तियों की क्षमता का बैंक्वेट हॉल भी बनेगा. इसमें 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी होगी.
ये भी पढ़ें- देखिए बेखौफ बदमाशों का Video ! जबलपुर में घर में घुसकर मचाया कोहराम, सदमे में बुजुर्ग की हुई मौत