गड्ढों में नेशनल हाईवे! पूर्व गृहमंत्री की पदयात्रा के बाद नाम बदला, सड़क की सूरत नहीं

Khetia-Sendhwa National Highway Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश का खेतिया-सेंधवा नेशनल हाईवे गड्ढों से भरा होने के कारण खतरनाक बना हुआ है. पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की पदयात्रा और प्रशासन के वादों के बावजूद सड़क की हालत नहीं सुधरी, और रोज़ाना हादसों का खतरा बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khetia-Sendhwa National Highway Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में खेतिया को सेंधवा से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे अब नेशनल हाईवे घोषित हो चुका है. यह मार्ग मध्यप्रदेश को गुजरात और महाराष्ट्र से जोड़ता है, लेकिन इसके बावजूद सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. गड्ढों के कारण कई स्थानों पर सड़क दिखाई ही नहीं देती, और राहगीर व वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं.

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस सड़क की स्थिति सुधारने के लिए खेतिया से भोपाल तक पदयात्रा भी की थी. पदयात्रा के बाद इसे नेशनल हाईवे का दर्जा मिला, लेकिन वास्तविक सुधार नहीं हुआ.

हादसे और घायलों की संख्या

देर शाम भमराटा फाटे के पास 25 वर्षीय पंकज देवा गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया. FRV वाहन के पुरुषोत्तम थालनेरे और आरक्षक खुमसिंह धार्वे ने घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाया.

गड्ढों से भरा मार्ग

खेतिया और पानसेमल के बीच दौंडवाडा, मौयदा, भमराटा नाका, निसरपुर और मेलन जैसे कई स्थानों पर सड़कें गड्ढों से छलनी हैं. भारी वाहन हों या दोपहिया, दोनों के लिए यह मार्ग खतरनाक है.

Advertisement
SDM रमेश सिसोदिया ने बताया कि मार्ग की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से चर्चा हो चुकी है. अगले 4-5 दिनों में आवश्यक सुधार कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.

जनआंदोलन के बावजूद कोई ठोस परिणाम नहीं

स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन और शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला. इस मार्ग की बदहाली न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि राज्य के दो प्रमुख हिस्सों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर रोज़ाना जान का जोखिम भी बना हुआ है.

Topics mentioned in this article