Khargone News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में जमीन विवाद को लेकर कुछ पुरुष तीन महिलाओं की पिटाई कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस वीडियो को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने आरोप लगाया कि हमलावरों में से एक कांग्रेस का पदाधिकारी है. विपक्षी दल ने पलटवार करते हुए कहा कि यह पार्टी की राजनीति का मुद्दा नहीं है और अपराध में शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई और करौंदा गांव में जमीन विवाद से जुड़ी घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में कुछ पुरुष तीन महिलाओं को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं, जिससे वे घायल हो गई हैं. महिलाएं, जो एक ही परिवार की बताई जा रही हैं, जवाबी कार्रवाई में हमलावरों पर पत्थर फेंकती भी नजर आ रही हैं.
जमीन को लेकर हुआ विवाद
करही थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने बताया कि घटना में शामिल दो समूहों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद था. उन्होंने बताया कि इंदौर जिले के महू कस्बे के निवासी गजेंद्र ठाकुर ने उक्त जमीन पट्टे पर ली थी, जबकि दूसरा समूह उस पर कब्जा करना चाहता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर को ठाकुर ने शिकायत की थी कि संतोष मेवाड़े और अन्य ने प्लॉट से ट्यूबवेल की मोटर निकाल ली और कुएं में पत्थर भर दिए. सोमवार को जब ठाकुर अपने साथियों के साथ मोटर ठीक कराने मौके पर पहुंचे तो दोनों समूहों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद झड़प हो गई.
बर्मन ने बताया कि ठाकुर और उनके साथियों ने लाठी-डंडों और बंदूकों से लैस होकर प्रतिद्वंद्वी समूह की तीन महिलाओं पर हमला कर दिया. हमले में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और ठाकुर का समर्थन करने वाले समूह की दो महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं में से एक की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बीजेपी कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घटना का वीडियो एक्स पर शेयर किया है. ठाकुर कांग्रेस सदस्य थे. सलूजा ने पूछा, "राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जीतू पटवारी (एमपीसीसी प्रमुख), उमंग सिंघार (विधानसभा में विपक्ष के नेता) इस घटना पर कब ट्वीट करेंगे, कांग्रेस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कब करेगी, कांग्रेस उन्हें उनके पदों से कब हटाएगी और पार्टी से कब निकालेगी?"
सलूजा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए खरगोन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाइक ने कहा कि यह मुद्दा पार्टी की राजनीति से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है और शांति बनाए रखना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है. नाइक ने दावा किया कि भाजपा शासित राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि ठाकुर पार्टी सदस्य हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- MP में कलेक्टर ने करवाया BJP विधायक को अरेस्ट, ये बड़ी वजह आई सामने