पुलिस विभाग के RI सस्पेंड, कांस्टेबल से मारपीट के बाद SP ने की कार्रवाई, दूसरे जिले के ASP करेंगे जांच

RI Suspend: खरगोन के एसपी ने रक्षित निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. पूरा मामला कांस्टेबल से हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Police Department RI Suspend: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस विभाग में पदस्थ रक्षित निरीक्षक ( आरआई) सस्पेंड हो गए हैं. कांस्टेबल की शिकायत के एसपी ने ये कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 

ये आरोप लगे हैं 

दरअसल रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह पर पुलिस आरक्षक राहुल चौहान और उनकी पत्नि ने कुत्ता गुमने पर मारपीट, गाली-गलौज के आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर खंडवा बड़ोदरा हाइवे पर आरक्षक और पत्नि जयश्री की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया था.

आरक्षक की शिकायत और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद  घटना को गंभीर मानते हुए खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने रक्षित निरीक्षक (आर आई) सौरभ कुशवाह को सस्पेंड कर दिया है. 

बुरहानपुर के ASP करेंगे जांच 

इस पूरे मामले की जांच बुरहानपुर जिले के एएसपी करेंगे. डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुराहनपुर एएसपी अंतरसिह कनेश को मामले की जांच सौंपी है. इस पूरी घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 100 सालों का टूट गया रिकॉर्ड, MP के इस जिले में खूब बरसे बदरा, इतने MM बारिश दर्ज

ये भी पढ़ें Holiday cancelled: गणेश चतुर्थी की छुट्टी कैंसिल,अब इस तारीख को रहेगा स्थानीय अवकाश,कलेक्टर ने जारी किया आदेश 


 

Topics mentioned in this article