Video: पति के साथ गरबा कर रही 19 साल की युवती को आया हार्ट अटैक, मौत, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी 

MP News: खरगोन में गरबा करती हुई एक महिला को अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. महिला अपने पति के साथ गरबे पर डांस कर रही थी. तभी वह अचानक डांस करते-करते जमीन पर गिरी और दम तोड़ दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुर्गा पंडाल में पति के साथ गरबा डांस कर खुशियां मना रही 19 साल की एक युवती को अचानक हार्ट अटैक आ गया. डांस करते-करते गिर पड़ी और तुरंत उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोनम की शादी 4 महीने पहले ही मई में हुई थी. सोनम की मौत का  वीडियो सोमवार सुबह सामने आया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

धड़ाम से गिर पड़ी सोनम

मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी.सोनम की शादी इसी वर्ष मई माह में कृष्णपाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी साथ में माता के सामने  कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना... गीत पर डांस कर रहे थे. तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी.  

पहले तो लोगों को लगा कि यह उनके प्ले  का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया. उसके गिरते की परिजनों ने उठाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं हुई. उसे परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

हार्ट अटैक बताई वजह

बताया जा रहा है कि सोनम के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. इतनी कम उम्र में युवती की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सभी स्तब्ध हैं. 

ये भी पढ़ें खुशखबरी... महज 2000 रुपये में हेलीकॉप्टर में बैठकर कूनो नेशनल पार्क पहुंच सकेंगे सैलानी, जानें क्या है तैयारी

Advertisement


 

Topics mentioned in this article