Jewellery Thief Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) के सराफा बाजार में बुर्का पहनकर घूम रही एक महिला कई दुकानों पर गहने देखती रही. लेकिन, एक दुकान पर उसने मौका पाकर सोने के कान के झाले चुरा लिए और वहां से फरार हो गई. घटना के बाद दुकान संचालक उसे ढूंढते रहे. महिला इतनी शातिर थी कि ज्वेलर उन्हें पकड़ न सके. इसलिए वह बुर्का उतारकर दोबारा दुकान के सामने से गुजर गई. लेकिन, ज्वेलर उसे पहचान ही नहीं पाए और वह गायब हो गई. लेकिन, जब वह झाले लेकर सराफा की गलियों से निकलकर रफू चक्कर हो रही थी, तभी वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज
कोतवाली पुलिस ने रविवार को सुभाष ज्वेलर्स के दिपनील पिता सुभाष चंद्र सोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ कान के झाले चुराने का केस दर्ज किया है. सोनी की सराफा में गहनों की दुकान हैं. दिपनील सोनी ने बताया कि 14 जून की दोपहर 3 बजे एक महिला उनकी दुकान पर पहुंची. वह बुर्का पहनी हुई थी. उसने कान के झाले दिखाने के लिए कहा. हमने झाले दिखाए. बातों में उसने लगाया और फिर सोने के कान के झाले लेकर फरार हो गई.
'सामने से निकल गई, पकड़ नहीं पाए'
ज्वेलर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि महिला को कोई पहचान नहीं सका. वह पहले बुर्का पहने हुए ही गली में घुसी. फिर उसने वहां बुर्का निकालकर अपने कुर्ते के अंदर छिपा लिया. उसके बाद वह आसानी से बाहर निकल गई. वह सामने से निकली और हम बुर्के वाली को ढूंढ रहे थे. समझ ही नहीं पाए कि सामने से निकलने वाली वही महिला चोर है. वह एक ऑटो चालक के साथ घूम रही थी. पुलिस ऑटो चालक की भी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Gwalior Viral Video: बाइक एक, सवारी 6! ग्वालियर से वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने शुरू की तलाश
जल्द महिला को किया जाएगा गिरफ्तार - सीएसपी
खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि सराफा में एक बुर्खे वाली महिला में सोने जेवर चुराने की घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज में महिला पहली बार में बुर्का पहने और फिर बुर्का उतार कर जाते हुए नजर आ रही है. महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Chhindwara: जेल में ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग पर उठे सवाल, परिजनों का हंगामा