Khandwa Gangrape Case: मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए निर्भया कांड जैसी वारदात में अब नए खुलासे हुए हैं. अभी आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो नहीं आई है, लेकिन परिवार ने जो बताया वो दिल दहला देने वाला है. जिस तरीक से महिला के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया वो वहशीपन की इंतेहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की आंतें बाहर थी, जिससे ऐसा लगता है कि महिला से जबरजस्ती के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ या कोई वस्तु डाली गई होगी? वहीं अत्यधिक खून बहने और अंदरूनी चोट के चलते महिला की मौत हुई हैं... हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
शादी से लौट रही महिला से परिचितों ने किया गैंगरेप
गैंगरेप को अंजाम देने वाले पीड़ित महिला के जानने वाले हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
महिला के साथ बर्बरता
पीड़ित के परिजन जहां पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म और प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से चोट पहुंचाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं पुलिस दुष्कर्म की बात कह रही है, लेकिन प्राइवेट पार्ट को कैसे नुकसान पहुंचा इस बात को साफ तौर पर कहने से बचते नजर आ रही है. हालांकि अब तक पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
महिला की आंतें बाहर थी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला के शव का परीक्षण किया तो उसकी आंतें बाहर थी, जिससे ऐसा लगता है कि महिला से जबरजस्ती के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ या कोई वस्तु डाली गई होगी? महिला के शरीर के बाहरी हिस्से पर भी हमला किया गया, जिससे आंतें, पेट और ब्लड कलेक्शन तक प्रभावित हुआ हैं, जिसके कारण अत्यधिक खून बहने और अंदरूनी चोट के चलते महिला की मौत हुई हैं.
बता दें कि ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर सारी कहानी साफ हो पाएगी. बताया जा रहा कि सोमवार यानी आज शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ सकती है.
महिला को छोड़ने गई थी पीड़िता, रात में घर नहीं आई वापस
एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को थाना खालवा में एक युवक ने उसकी मां के साथ गलत काम किए जाने और उसके बाद मां की मृत्यु की जानकारी दी थी. इस सूचना पर थाना प्रभारी खालवा जगदीश सिंदिया और चौकी प्रभारी रोशनी सुशा परते पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता के बेटे सहित अन्य लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि शुक्रवार को गांव में एक समाज जन के यहां शादी का कार्यक्रम था, जिसमें सभी लोग गए हुए थे. इस विवाह कार्यक्रम के बाद फरियादी बेटे की मां, उनके ही गांव की एक महिला को रात का समय होने के चलते उसके घर छोड़ने गई थी, लेकिन उनकी मां रात में घर वापस नहीं आई.
आरोपियों ने घर ले जाकर महिला के साथ किया गैंगरेप
इधर, शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के दौरान हरि कोरकू (आरोपी) की मां ने पीड़िता के घर पर उसके बेटे को सूचना भिजवाई की उनकी मां (पीड़िता) उसके घर में ही पीछे की तरफ सोई हुई है. तब दोनों भाइयों ने जाकर देखा तो उनकी मां खून से सनी बैठी थी. जिसके बाद दोनों बेटों ने मां को अपने घर ले आए. घर आने के बाद पीड़ित महिला ने परिजनों को बताया कि उसे सुनील कोरकू और हरि कोरकू रात में हरि के घर ले गए थे, जहां उसके साथ जबरन गलत काम किए हैं. इसके कुछ घंटे बाद ही पीड़ित महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले फरियादी (पीड़िता के बेटे) की रिपोर्ट पर आरोपी हरि कोरकू (36 साल), सुनील करकू (32 साल) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 103(1), 66, 70(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मृतिका का मर्ग पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल खण्डवा में तीन डॉक्टर की टीम से उसका पीएम कराया है. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खंडवा एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि दोपहर में पीड़िता की मृत्यु होने के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी. यहां जांच में मालूम चला कि पीड़िता शुक्रवार रात आरोपी के साथ ही उसके घर गई थी, जहां दूसरा आरोपी सुनील भी पहुंचा था और तीनों ने रात में साथ में बैठकर शराब पी. इसके बाद वह वहीं रुकी रही, जिसे उसके पड़ोसियों ने भी देखा था.इस दौरान ही पीड़िता के साथ दोनों आरोपियों ने गैंगरेप की घटना अंजाम दी.
अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत
खंडवा एएसपी ने बताया कि आरोपियों के जबरदस्ती करने की वजह से पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से अधिक मात्रा में खून बहने लगा. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की और उसके पेट पर लात मारी थी. खून बहने की वजह से ही फिलहाल पीड़िता की मौत होना सामने आ रहा है.वहीं पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी और रॉड डालने जैसी घटना पुलिस जांच में सामने नहीं आई है. हालांकि इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हो सकेगा. दोनों ही आरोपी पीड़िता के परिचित और घर के आस-पास के रहने वाले थे.
खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी महिला
खंडवा में महिला से गैंगरेप और बर्बरता की वारदात के बाद अब पीड़िता के बेटे का बयान सामने आए हैं. पीड़ित महिला के बेटे ने कहा कि जब उन्हें जानकारी मिली और वो अपनी मां को लेने पहुंचे तब वो आरोपी हरि के घर के पीछे खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी. हम उसे उठाकर घर ले आए और घर पर जब बहू ने पीड़िता के कपड़े उठा कर देखा तो उसके होश उड़ गए. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और उसका कुछ हिस्सा बाहर लटका हुआ था. जब बहू ने पीड़िता से बात की तब पता चला कि दरिंदों ने पहले पीड़िता को शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद दरिंदों ने उसकी यह हालत कर दी.
बेटा अपनी मां को घर पर ही पानी पिलाकर सही होने का इंतजार करता रहा, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी.
पीड़िता ने अपने पीछे छोड़ गई कई सवाल
इस पूरी बर्बरता की दास्तान की शुरुआत शुक्रवार शाम से होती है और शनिवार सुबह खून से लथपथ पीड़िता मिलती है और बर्बरता का दंश झेलते हुए शनिवार की दोपहर इस दुनिया से अलविदा कह जाती है, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाती है कि आखिर इंसान इतना हैवान क्यों हो गया है?
इस घटना के सामने आते ही विपक्ष ने इसे जमकर मुद्दा बनाया और विपक्ष के सभी नेता सरकार पर हमलावर दिखे. यहां तक की इसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को जंगल राज से भी पीछे जाता हुआ बताया तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार पर जमकर सवाल उठाए.
कांग्रेस ने जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की
कांग्रेस इस पूरे मामले में एक जांच दल गठित किया है, जिसमें तीन सदस्य कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस कमेटी में बिकन गांव विधायक झूमा सोलंकी ,पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधु और पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा को शामिल किया गया है. यह सभी जांच के बाद रिपोर्ट पीएससी के जीतू पटवारी को सौपेंगे. कांग्रेस कमेटी ने चार्ज दल को पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए हैं.