Khandwa Gangrape Case: मध्य प्रदेश के खंडवा में शनिवार को एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें पीड़िता की मौत हो गई. अब यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. पुलिस तय समय सीमा में मामले को कोर्ट में निपटाएगी. वहीं पुलिस अपराध को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में रखेगी और अपराधियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग करेगी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा खंडवा गैंगरेप मामला
यह मामला मध्य प्रदेश के खंडवा के खालवा थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार को एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें महिला की मौत हो गई. सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के पेट की आंतें बाहर मिली हैं. इसके अलावा शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.
अपराधियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग
वहीं पुलिस तय समय सीमा में मामले को कोर्ट में निपटाएगी और अपराध को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में रखेगी. इस दौरान पुलिस कोर्ट में अपराधियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग करेगी.
जानकारी के मुताबिक, अत्यधिक खून बहने और अंदरूनी चोट लगने के चलते महिला की मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी हरि के घर के पीछे वो खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी, जिसे उठाकर घर ले आए. परिजनों के मुताबिक, पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और उसका कुछ हिस्सा बाहर लटका हुआ था. मरने से पहले मृतका ने अपनी बहू से कहा कि दरिंदों ने उसे शराब पिलाई और फिर दुष्कर्म किया. इसके बाद दरिंदों ने उसकी यह हालत कर दी.
महिला की आंतें बाहर थी
मृतका के शव का परीक्षण किया गया तो उसकी आंतें बाहर थी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जबरजस्ती के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ या कोई वस्तु डाली गई होगी? और शरीर के बाहरी हिस्से पर भी हमला किया गया, जिससे आंतें, पेट और ब्लड कलेक्शन तक प्रभावित हुआ हैं.
यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी कहानी साफ हो पाएगी.