खंडवा GRP थाना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पौने दो करोड़ की फर्जी लूट, फरियादी ही निकला आरोपी

मध्य प्रदेश के खंडवा में जीआरपी पुलिस ने पौने दो करोड़ की फर्जी लूट का पर्दाफाश किया है। मुंबई के व्यापारी सागर पारख जैन ने ट्रेन में लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जांच में पता चला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस ने 1.8 करोड़ के गहने बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन की GRP थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की लूट की कहानी का पर्दाफाश किया है इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे एक करोड़ 80 लाख रुपए के सोने के करीब डेढ़ किलो वजनी जेवरात भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पर इन गहनों के लूट की फर्जी FIR दर्ज कराई थी. लेकिन इनकी कहानी पर पुलिस को शक हो गया और 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले का भांडा फोड़ दिया.

1 किलो 500 ग्राम सोने की लूट बताई 

दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक जिले के रहने वाले 40 वर्षीय सागर पारख जैन ने सीएसटी मुंबई स्थित जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी क‍ि उनके साथ ट्रेन में खण्डवा रेलवे स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन में चाकू दिखाकर करीब 1 करोड़ 82 लाख रुपये के गहनों की लूट हुई है, जिसमें 52 नग सोने की चुड़ियाँ और 35 नग सोने की अंगूठियाँ शामिल हैं. कुल वजन 1 किलो 500 ग्राम सोना है . मामले की तफ्तीश के लिए शुक्रवार को जीआरपी थाना खंडवा भेजा गया . जिसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी प्रकाश चंद सेन सहित आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी संजीव कुमार एवं उनकी टीम ने बारीकी से जांच शुरू की.

अपने साथी को दे द‍िए थे गहने 

वहीं, पुलिस जांच में मालूम चला कि मामला पूरी तरह से झूठा है, और लूटा हुआ माल फरियादी सागर ने ही कल्याण स्टेशन पर अपने एक साथी प्रवीण को दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से यह माल बरामद भी कर लिया है. इसके साथ ही जांच में मालूम चला कि फरियादी सागर ने अपने साथियों संग मिलकर खुद को चोट पहुँचाई, और अपने साथियो संग फर्जी लूट की योजना बनाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सागर के साथ ही उसके साथी संजय और राकेश को भी गिरफ्तार किया है .

करोड़ों के आभूषणों की लूट की इस कहानी में पुल‍िस को सागर पर शक हुआ तो पुल‍िस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. शुरुआत में तो वह पुल‍िस को गुमराह करता रहा, मगर सख्‍ती बरती तो उसने सच उगल द‍िया और पूरी लूट की असली कहानी सामने आ गई, जिसे जानकार पुलिस भी हैरान रह गई.  

 

Advertisement

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नौ बच्चों की मौत का ज‍िम्‍मेदार कौन? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें- गरबा प्रोग्राम में छेड़खानी के बाद जमकर मारपीट, शाहपुर नपा उपाध्यक्ष के पति पर चाकू से हमला

Topics mentioned in this article