युवक ने किया सुसाइड, अंतिम संस्कार के बाद मोबाइल में मिले वीडियो को देख हैरान हुए परिजन; पहुंचे थाने

Katni Suicide News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उसके बाद जब उसका मोबाइल ऑन किया तो उसमें हैरान करने वाला वीडियो मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने बेकरी मालिक पर मानसिक प्रताड़ना और जबरन पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला माधवनगर थाना क्षेत्र के निवार पुलिस चौकी स्थित तखला ग्राम का है.

रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान अजय सिंह बघेल के रूप में हुई है, जो तखला गांव का रहने वाला था. वह माधवनगर क्षेत्र स्थित एक बेकरी में काम करता था.

32 हजार रुपये की वसूली का आरोप

युवक ने कल दोपहर आत्महत्या करने के पहले मोबाइल पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में बताया कि वह मनोज मोटवानी नामक बेकरी मालिक के पास काम करता था. जब उसने नौकरी छोड़ने की बात कही तो मनोज मोटवानी ने उस पर 32 हज़ार की जबरन वसूली का दबाव बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने थाने में दी शिकायत

परिजनों के अनुसार, यह वीडियो मंगलवार को तब मिला, जब अजय का अंतिम संस्कार करने के बाद उसका मोबाइल  चार्ज में लगाया गया. मोबाइल में वीडियो देखकर सभी अचंभित रह गए. मृतक के परिजन बुधवार को माधवनगर थाना पहुंचे, जहां मृतक के पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल ने शिकायत करते हुए यह वीडियो को बतौर सबूत पेश किया और मनोज मोटवानी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जिले में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- आवारा कुत्तों ने यहां पांच बच्चों को नोच-नोचकर किया घायल, एमपी में नहीं थम रहा का आतंक

वीडियो की करेंगे जांच

निवार पुलिस चौकी प्रभारी नेहा मौर्य ने बताया कि वीडियो की प्रमाणिकता और सभी संबंधित तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement