Baby born in the train: मुंबई से कोलकाता जा रही ट्रेन क्रमांक 12322 में एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया है. महिला का प्रसव महिला सहयात्रियों ने करवाई. बाद में सूचना पर कटनी जंक्शन में मेडिकल स्टाफ पहुंचा और महिला और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राज सिंग ठाकुर ने बताया कि शांति कुमारी अपने पति दिलीप कुमार के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बिहार के भभुआ रोड (BBU) की यात्रा पर थीं. प्रसव पीड़ा शुरू होते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही रेलवे के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने मोबाइल और कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से स्थिति पर लगातार निगरानी रखी और जरूरी प्राथमिक चिकित्सकीय मार्गदर्शन दिया.
जैसे ही ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, वहां पहले से तैयार मेडिकल टीम ने मां और नवजात को सुरक्षित ट्रेन से उतारा और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में जांच के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं.
चिकित्सकों के अनुसार समय पर समन्वय, सतर्क निगरानी और त्वरित इलाज के कारण यह आपात स्थिति सफलतापूर्वक संभाली जा सकी. यह घटना रेलवे की मानवीय संवेदना, चिकित्सा तत्परता और जिम्मेदार कार्यशैली का जीवंत उदाहरण बन गई. चलती ट्रेन में सुरक्षित प्रसव और कटनी स्टेशन पर बेहतरीन मेडिकल प्रबंधन ने साबित कर दिया कि रेलवे का स्वास्थ्य तंत्र आपात स्थितियों में जीवन रक्षक भूमिका निभाने में पूरी तरह सक्षम है. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने भी सहयोग और संवेदनशीलता दिखाते हुए परिवार का मनोबल बढ़ाया. फिलहाल मां और नवजात दोनों चिकित्सकीय निगरानी में हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें Contaminated Water Death Case: कोर्ट ने नगर पालिका अध्यक्ष और CMO को जारी किया नोटिस, मचा हड़कंप