Madhya Pradesh Hindi News: कटनी जिले में माधवनगर थाना पुलिस ने एवरेस्ट कंपनी (Everest Company) का नकली मसाला (Fake Masala) बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नकली मसाला जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, एवरेस्ट कंपनी (Everest Company) के एआई ने थाने में सूचना दी थी कि कंपनी के ट्रेडमार्क और पैकेजिंग की नकल करके नकली मसाले बेचे जा रहे हैं. इसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश शिवलानी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के पास से 120 नकली मसाले के पैकेट और एक बाइक जब्त की है. पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कंपनी के डीलर ने की शिकायत
मामले पर टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि उन्हें कंपनी के डीलर ने सूचना मिली थी कि उनके कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचा जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास से बाइक में कंपनी का नकली सामान पाया गया.
जबलपुर के शख्स से खरीदता है सामान
आरोपी के पास से एवरेस्ट कंपनी के कुछ पैकेट्स मिले जो नकली बताए जा रहे हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जबलपुर निवासी विक्की उर्फ महेश के पास से यह नकली सामान खरीदता है. पुलिस ने जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाला विक्की की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने लोगों को असली और नकली प्रोडक्ट में पहचान कर नकली प्रोडक्ट खरीदने से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- खंडवा गैंगरेप केस: मौत से पहले पीड़िता ने बेटे-बहू को बताया- मेरे साथ गलत हुआ...परिजनों का दावा- आंते भी बाहर आ गई थी