केंद्रीय विद्यालय के 7th का छात्र हुआ सस्पेंड, जानें प्रबंधन को क्यों लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला 

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले  के केंद्रीय विद्यालय के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र सस्पेंड हो गया है.आइए जानते हैं इसकी वजह आखिर क्या है ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Student Suspend News: मध्य प्रदेश के कटनी में केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. उस पर क्लास की ही छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है. स्कूल प्रशासन ने 23 दिसंबर तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.

परिजनों ने कार्रवाई को बताया गलत

इस दौरान छात्र का क्लास में प्रवेश भी बंद किया गया है.मामले को लेकर छात्र के पिता ने छात्र के निलंबन की कार्रवाई को गलत बताया है और न्याय की मांग की है.वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ शिकायत को देखते हुए छात्र के आचरण को सुधार करने के लिए निलंबन की कार्रवाई की गई है. प्रिंसिपल ने निलंबन के पहले अभिभावकों के साथ काउंसिलिंग करने की बात भी कही है.

स्कूल प्रशासन ने निलंबन आदेश जारी करते हुए छात्र पर अपनी कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़खानी और गलत व्यवहार करने का आरोप लगा है. साथ ही छात्रों की अध्ययन सामग्री की चोरी करने की बात भी कही गई है. जिसके आधार पर छात्र को 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक निलंबित करते हुए क्लास में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं मामले को लेकर छात्र के पिता ने बताया उसका पुत्र केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. उसके पुत्र पर स्कूल द्वारा नोटिस दिया गया है जिसमें 23 तारीख तक सस्पेंड किया गया है. जिसमें गलत संगीन आरोप लगाया गया है. जिससे पूरा परिवार सदमे में है. उनका बालक अबोध है. उस पर आरोप लगाना न्याय संगत नहीं है, वह न्याय चाहते है.

ये भी पढ़ें हिड़मा के गढ़ में तैनात CRPF के जवान ने नक्सल पीड़ित युवती से रचाई शादी, सरकारी आयोजन में दोनों ने लिए फेरे

Advertisement

सुधारने के लिए की है कार्रवाई

वहीं, मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार जैन ने बताया कि एक सातवीं क्लास का छात्र है, टीचरों ने बताया कि छात्र की ऐसी आदतें थी जो विद्यालय के आचरण के खिलाफ थी जिसको सुधारने के लिए उसको निलंबित किया गया है. छात्र की लगातार काउंसिलिंग की गई थी और उनके अभिभावकों को सूचित किया गया है उन्हें अवगत कराया गया, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हुई थी जिसकी वजह से कड़े उपाय अपनाते हुए आगामी 23 दिसंबर तक के लिए छात्र को निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें Kumbh Special Train: कल से बुकिंग होगी शुरू, रेलवे ने MP के इस स्टेशन से चलाने का लिया है फैसला

Advertisement
Topics mentioned in this article