Katni CSP Controversy: ख्याति मिश्रा के विवादित मामले को लेकर जांच करने पहुंचे DIG, कहा - दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

DIG in Katni: कटनी सीएसपी और उनके तहसीलदार पति के विवादित मामले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. डीआईजी अतुल सिंह मामले में जांच करने के लिए कटनी पहुंचे. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कटनी में डीआईजी पहुंचे एक्शन लेने के लिए

Katni DIG Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में सीएसपी रही ख्याति मिश्रा (Khyati Mishra) और उनके तहसीलदार पति के बीच विवाद और महिला थाना में परिजनों के साथ मारपीट के आरोप पर जबलपुर संभाग के DIG अतुल सिंह आज जांच करने कटनी पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने मामले को लेकर बताया कि सीएसपी के परिजनों के कथन लिए गए है और मामले पर कार्रवाई की बात कही.

मामले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ख्याति मिश्रा मामले में महिला थाना में पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता मामले पर डीआईजी ने पत्रकारों के कथन लिए. पूरे मामले को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अरविंद नेताम को RSS ने नागपुर में चीफ गेस्ट बनने का दिया निमंत्रण, बोले-आदिवासियों और संघ के वैचारिक मतभेद को दूर करना जरूरी

Advertisement

सीएम यादव ने लिया एक्शन

बता दें कि हाई प्रोफाइल मामले की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए रविवार को सीएम मोहन यादव ने कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन को हटाया था, जबकि सीएसपी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर मैहर जिले के अमरपाटन में एसडीओपी के पद पर कर दिया गया. लेकिन, कटनी में सीएसपी रही ख्याति मिश्रा और उनके पति और परिजनों के साथ बढ़ता विवाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था, जिसके बाद अब मामले को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने अपनी पत्नी और सीएसपी ख्याति मिश्रा पर आरोप लगाया था कि उसका कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच, ख्याति का बयान सामने आया था कि 'मेरे पति हमेशा से मुझे प्रताड़ित करते आये हैं. घरेलू बातों को मीडिया में वायरल करवाया. मेरा तबादला अमरपाटन होने के बाद मैं अपनी पैकिंग कर रही थी, तभी मेरे पति आये और झगड़ा करने लगे. तभी मैं बीच बचाव कर वहां से निकली और विभाग का सहारा लिया.'

ये भी पढ़ें :- राहुल गांधी MP Congress में फूंकने जा रहे हैं नई जान, 10 वर्ष बाद एमपी पीसीसी में करेंगे शिरकत, ऐसी है सुरक्षा

Topics mentioned in this article