BJP नेता के हत्यारों की पुलिस से हुई मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Murder In Katni: BJP मंडल अध्यक्ष के हत्यारों का  शॉर्ट एनकाउंटर कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला ... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Mandal Adhyaksh Murder Case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बड़ी खबर है. यहां बीजेपी मंडल अध्यक्ष के हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. दोनों आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.

कजरवारा पुलिस से हुई मुठभेड़ 

दरअसल कल मंगलवार को जिले के कैमोर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलू रजक उर्फ निलेश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद यहां भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. कजरवारा में पुलिस से आरोपी अकरम खान एवं प्रिंस जोसेफ की मुठभेड़ हो गई.

पुलिस पर आरोपियों के फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्ऱवाई की और भाग रहे आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

ये है मामला 

दरअसल मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे   बदमाशों ने कई राउंड फायर कर नीलेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस गोलाबारी में नीलेश के सिर और सीने में गोली लगी थी. स्थानीय लोग घायल अवस्था में नीलेश को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए थे, ताकि बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके. आखिरकार दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दिनदहाड़े BJP नेता हत्याकांड के बाद कटनी के दो शहरों में धारा 163 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ें Bulldozer Action: गोलीकांड के आरोपियों के अवैध मकान पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन देगा सुनवाई का मौका

Topics mentioned in this article