बाथरूम एक, लड़कियां 100 ! हॉस्टल की बदहाली पर ज़ोरदार भड़की छात्राएं, उठाई ये मांग

MP Samachar : कन्या हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल वार्डन अपनी मनमानी करती है और उनके साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं करतीं. जिससे छात्राओं को कई चीज़ों में समस्या होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाथरूम एक, लड़कियां 100 ! हॉस्टल की बदहाली पर ज़ोरदार भड़की छात्राएं, उठाई ये मांग

MP News : बड़वानी के कन्या महाविद्यालय हॉस्टल में बदइंतज़ामी इस कदर हावी है कि अब छात्राओं का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच चुका है. जिसके बाद आज बुधवार को कन्या हॉस्टल की छात्राओं ने इन समस्याओं को उठाने का फैसला किया. इसी कड़ी में आज NSUI छात्र संगठन के नेता बादल गिरासे और अंकित निंगवाल के साथ इकट्ठा हुई और अपनी शिकायत लेकर जनजातीय कार्य विभाग के पास गई. दरअसल, छात्राओं ने अपनी  हॉस्टल की वार्डन के खिलाफ शिकायत की है. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल वार्डन अपनी मनमानी करती है और उनके साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं करतीं. जिससे छात्राओं को कई चीज़ों में समस्या होती है. इसके बाद छात्राएं जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त शक्ति सिंह चौहान के पास गईं और अपनी समस्याएं बताईं. छात्राओं का कहना था कि शिकायत करने पर हॉस्टल वार्डन चुन्नी सोलंकी उन्हें हॉस्टल से बाहर निकालने की धमकी देती हैं और उनकी समस्याओं पर तो बिल्कुल ध्यान नहीं देतीं.

होस्टल में 100 लड़कियों पर एक बाथरूम

छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल में बत्तियां और पंखे सही नहीं हैं और जब वे इनकी मरम्मत की मांग करती हैं तो अधीक्षिका कहती हैं कि जब पैसे आएंगे तब ठीक कर दिया जाएगा. इसके अलावा, हॉस्टल में खेल सामग्री भी नहीं दी जाती और 100 छात्राओं के लिए सिर्फ एक बाथरूम चालू है जिससे छात्राओं को परेशानी होती है. वे बस जैसे-तैसे काम चला रही है... लेकिन उनका सवाल है कि ऐसे कब तक चलेगा ?

Advertisement

छात्रवृति के पैसों का भी कुछ अता-पता नहीं

छात्राओं का यह भी कहना था कि उन्हें समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलती और जो नए छात्राएं आती हैं उन्हें बिस्तर और सामान के पैसे अब तक नहीं मिले. पहले की छात्राओं को भी पैसे नहीं दिए गए. छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेकर सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका चुन्नी सोलंकी को हटा दिया और आशा परिहार को नया अधीक्षिका नियुक्त किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** रैगिंग करने वाले MBBS के 5 छात्र निलंबित, उनके पैरेंट्स से भी ये करवाएगा रायपुर मेडिकल कॉलेज

हॉस्टल की हालत कैसी- इसकी होगी जांच

इसके अलावा, छात्रावास की बाकी समस्याओं को जल्द हल करने का वादा भी किया गया. सहायक आयुक्त ने यह भी कहा कि वह एक जांच दल भेजेंगे जो हॉस्टल की स्थिति की जांच करेगा और समस्याओं का समाधान करेगा. साथ ही छात्राओं को किसी तरह की परेशानी होगी तो उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

** शर्मनाक ! MP के वूमेन कॉलेज में रैंगिंग, सीनियर छात्रों पर लगे कई संगीन आरोप

Topics mentioned in this article